रवि शास्त्री ने WTC फाइनल के लिए चुनी भारत-ऑस्ट्रेलिया की बेस्ट प्लेइंग-XI, शुभमन-सिराज समेत इन 6 खिलाड़ियों को कर दिया बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
रवि शास्त्री ने WTC फाइनल के लिए चुनी भारत-ऑस्ट्रेलिया की बेस्ट प्लेइंग-XI, शुभमन-सिराज को किया बाहर

रवि शास्त्री: 27 मई को आईपीएल 2023 खत्म होने के कुछ दिनों के बाद भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 खेला जाएगा। लंदन के द ओवल मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व कोच रवि शास्त्री डब्ल्यूटीसी के फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की संयुक्त प्लेइंग इलेवन का चयन कर चुके हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि उनकी इस खास अंतिम एकादश में किस-किस को जगह मिली है?

ये खिलाड़ी हैं रवि शास्त्री की प्लेइंग-XI के सलामी बल्लेबाज

रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने अपनी प्लेइंग इलेवन में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को सलामी के तौर पर शामिल किया है। इसके अलावा हिटमैन उनकी अंतिम एकादश के कप्तान भी हैं। बतौर कप्तान रोहित का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन दिखें को मिला है। वहीं, उनके जोड़ीदार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा है। फरवरी 2023 में भारत के साथ हुई टेस्ट सीरीज में उस्मान ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर सबका दिल जीता था।

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

मध्यक्रम में शामिल हैं ये खिलाड़ी

Virat Kohli

रवि शास्त्री के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो इसमें एक ही भारतीय खिलाड़ी शामिल है। अन्य दो ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रवि ने मार्नस लाबुशेन को चुना है। जबकि विराट कोहली चौथे नंबर के बल्लेबाज हैं। हालांकि, विराट टीम इंडिया के लिए तीसरे नंबर पए बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं। इस क्रम पर उनका प्रदर्शन हमेशा से ही लाजवाब रहा है। उनके बाद स्टीव स्मिथ का नाम है। स्मिथ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर अच्छा रहा है। उन्होंने स्मिथ ने 96 टेस्ट मैच में 8792 रन बनाए हैं। इसके अलावा एलेक्स कैरी ने निचले क्रम के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

गेंदबाजी विभाग में इन्हें मिली जगह

publive-image

आखिरी में बात करें रवि शास्त्री की अंतिम एकादश के गेंदबाजों की बात करें तो इसमें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन का शामिल हैं। इनके अलावा मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा भी इस प्लेइंग का हिस्सा हैं। रवि द्वारा चुनी गई इलेवन की हैरान कर देने वाली बात ये है कि इसमें शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों का नाम नहीं है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के टॉड मर्फ़ी, डेविड वॉर्नर, कैमरून ग्रीन और ट्रेविस हेड भी उनकी प्लेइंग में जगह नहीं बना सके।

रोहित शर्मा (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, रवींद्र जडेजा, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, मोहम्मद शमी

रवि शास्त्री ind vs aus IPL 2023 WTC 2023