विराट कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को ODI कप्तान बनाए जाने पर रवि शास्त्री का छल्का दर्द, कही ये बात

author-image
Rubin Ahmad
New Update
रवि शास्त्री

टीम इंडिया के हेड कोच पद से रवि शास्त्री (Ravi Shastri) इस्तीफा दे चुके हैं. भारतीय टीम में बदलाव का दौर जारी है. वही रवि शास्त्री के चहेते विराट कोहली (Virat Kohli) से वनडे से कप्तानी ले ली गई है. उनकी जगह वनडे टीम का कप्तान रोहित शर्मा Rohit Sharma) को बना दिया गया है. विराट कोहली केवल टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. विराट को हटाकर रोहित को ODI कप्तान बनाए जाने पर रवि शास्त्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को ODI कप्तान बनाए जाने पर कही ये बात

भारतीय टीम के नए कप्तान बनाए जाने पर पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अपनी राय दी है. शास्त्री का मानना है कि रोहित ऐसे कप्तान हैं, जो टीम में मौजूद रिसोर्स का अच्छे से फायदा उठाते हैं. मीडिया से बात करते हुए रोहित शर्मा और विराटकोहली की तारीफ़ की. दोनों अच्छे खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा  किसी को बहुत प्रभावित करने के बारे में नहीं सोचते हैं, वह वही करते हैं, जो टीम के लिए बेस्ट होता है. वह टीम में मौजूद हर खिलाड़ी का पूरा फायदा उठाना जानते हैं.

Ravi Shastri-WTC

शास्त्री 2014 में टीम इंडिया से जुड़े थे, हेड कोच से पहले वह टीम से डायरेक्टर के तौर पर जुड़े हुए थे. इस दौरान रवि शास्त्री ने अपने कार्यकाल को याद किया. उन्होंने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को हर फॉर्मेट में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में शामिल होता देख मुझे खुशी होती है. उम्मीद है रोहित शर्मा अपने कार्यकाल में टीम इंडिया को शिखर धवन पर ले जाएंगे.

रोहित शर्मा की कप्तानी के आंकड़े हैं शानदार

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. मुंबई टीम के लिए कप्तानी करते हुए पांच बार IPL का खिताब अपने नाम किया है. रोहित शर्मा ने  बतौर कप्तान 10 वनडे भारत ने खेले हैं, जिसमें 8 में जीत दर्ज की है. दो में हार का सामना करना पड़ा है.

Chris Gayle picked Rohit Sharma

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कितना बेहतर है. इस दौरान रोहित ने 77.57 की औसत से 543 रन बनाए हैं. उनके नाम एक दोहरा शतक सहित दो शतक है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 208 रन हैं, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में 13 दिसंबर, 2017 को खेले गए मुकाबले में बनाया था. अब रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

Ravi Shastri