अपनी पारी को विराट कोहली कैसे बदल सकते हैं बड़ा पारी में, रवि शास्त्री ने दिए टिप्स

author-image
Rahil Sayed
New Update
Virat Kohli-Ravi Shastri

Ravi Shastri: भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली ने नेशनल टीम में काफी वक्त साथ बिताया है. शास्त्री कोहली की गेम को बखूबी जानते हैं. रवि शास्त्री और विराट कोहली की जोड़ी ने टीम इंडिया को साथ मिलकर अपार सफलता दिलाई है. हालांकि जबसे रवि ने भारतीय टीम के हेड कोच के पद से इस्तीफा लिया है तब से विराट कोहली का बल्ला भी काफी खामोश रहा है. साथ ही शास्त्री (Ravi Shastri) के जाने के बाद अब कोहली टीम के कप्तान भी नहीं रहे हैं. कोहली काफी लंबे समय से रन नहीं बना पा रहे हैं.

Ravi Shastri ने विराट कोहली को दी अहम सलाह

Virat Kohli

आपको बता दें कि भारतीय टीम के रन मशीन विराट कोहली लंबे अरसे से रन नहीं बना पा रहे हैं. वह जब भी पिच पर आते हैं तो शुरुआत में कुछ अच्छे शॉट खेलते हैं लेकिन हर बॉल पर रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठते हैं. कोहली इस समय रन बनाने के लिए बेताब है यह उनके चेहरे पर ही साफ नज़र आता है. ऐसे में रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने विराट को फिर से फॉर्म में आने के लिए टिप्स दी हैं. उन्होंने कोहली के संबंध में कहा है कि,

"उसे खुद को बड़ी पारी खेलने के लिए मौका देना होगा. उसे थोड़ी और सावधानी बरतनी होगी. बाहर से देखने पर, मुझे लगता है कि वह हर गेंद को खेलना चाह रहा है। कभी-कभी जब आप रन नहीं बना पाते तब आपका मन करता हैं कि आप हर गेंद खेले. ऐसा अनुशासन होना चाहिए जहां पिच में स्विंग या सीम कुछ हो तो शुरुआत में आपको थोड़ा सावधानी से खेलना होगा. पेस और बाउंस का आदी होने के लिए आपको कुछ गेंदें भी छोड़नी होंगी. उसे खुद को कुछ समय देना चाहिए, भले ही कुछ गेंदों को छोड़ना क्यों न पड़े."

दक्षिण अफ्रीका दौरे से दिख रही है अनुशासन की कमी

Virat Kohli

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कहना है कि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका से ही ऐसे आउट होते हुए आ रहे हैं. उनका मानना है कि विराट को थोड़ा अनुशासन के साथ खेलना चाहिए. पारी की शुरुआत में खुद पर काबू रखना चाहिए और कुछ गेंदों को छोड़ना चाहिए. शास्त्री ने कहा कि,

"यह दक्षिण अफ्रीका से चल रहा है. जब तक वह क्रीज पर है, वह वास्तव में अच्छा खेल रहा है. वह चार-पांच शानदार शॉट बाउंड्री के लिए खेलता है और रन बनाने के चक्कर में आउट हो जाता है. सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही नहीं, हर फॉर्मेट में ध्यान केंद्रित करना जरुरी है. कभी-कभी आपको परिस्थितियों का सम्मान करना होता है. वह कुछ गेंदों को छोड़ सकता है. वह एक बड़ा खिलाडी और रन-बॉल की कमी को आसानी से पूरा कर सकता है. उसे बस थोड़ा अनुशासित होने की जरूरत है.

इसके आगे उन्होंने (Ravi Shastri) कहा,

"कभी-कभी आपको अपनी किस्मत खुद बनानी पड़ती है. यदि आप सेट हैं, तो आपको इसे भुनाना होगा। यह सिर्फ एक पारी की बात है. अगर वह 16-17 ओवर तक बल्लेबाजी करता है, 100 बनाता है या 70-80, इसका काफी असर होगा"

Ravi Shastri Virat Kohli