Ravi Shastri: आईसीसी T20 विश्वकप 2022 का आगाज़ ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने यानि अक्टूबर की 16 तारिख से होने वाला है. जिसके लिए सभी टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं. ऐसे में भारतीय टीम भी विश्वकप को लेकर काफी ज़्यादा टीम में बदलाव कर रही है और वर्ल्डकप के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 ढूंढ रही है.
हालांकि एशिया कप 2022 में टीम का प्रदर्शन काफी ज़्यादा निराशाजनक रहा था. वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी चल रही T20 सीरीज़ का पहला मुकाबला टीम इंडिया हार गई थी. ऐसे में टीम के प्रदर्शन और प्लेइंग 11 को लेकर काफी ज़्यादा सवाल भी उठाए जा रहे हैं. जिसपर अब भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अपनी सलाह देते हुए इन सवालों का जवाब दिया है.
Ravi Shastri ने टीम इंडिया को विश्वकप से पहले दी खास राय
पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी और टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है. बता दें कि भारतीय टीम के रन मशीन विराट कोहली के एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने के बाद, फैंस समेत कितने दिग्गज क्रिकेटर्स ने रोहित शर्मा के साथ विराट को ओपन करने की मांग की थी. लेकिन रवि शास्त्री का मानना है कि केएल राहुल की ही हिटमैन के साथ पारी का आगाज करना चाहिए. शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा,
"विश्व कप से ठीक पहले रोहित शर्मा और केएल राहुल को ही बतौर ओपन खेलने की जरुरत है. मैं ऐसा नहीं चाहूंगा. मैं राहुल और रोहित को टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनर बैटिंग करते हुए देखना चाहूंगा। अगर कोई इमरजेंसी आ जाए जैसे कोई बल्लेबाज चोटिल हो जाएं तो ओपनिंग बैटिंग ऑडर में कोई छेड़छाड़ की जा सकती है."
केएल राहुल को लेकर भी कही यह खास बात
60 वर्षीय रवि शास्त्री ने आगे बातचीत करते हुए अपने बयान में केएल राहुल के बैटिंग ऑर्डर को लेकर भी एक खास बात कही है. उनका मानना है कि केएल राहुल को ओपन ही करना चाहिए, उनके बैटिंग ऑर्डर के साथ कोई छेड़ छाड़ नहीं करना चाहिए क्योंकि वह जोखिल भरा हो सकता है. रवि (Ravi Shastri) ने कहा कि,
“ऑस्ट्रेलिया के पिच पर मध्यमक्रम बल्लेबाजी में अनुभवी बल्लेबाजों की जरुरत पड़ सकती है, जो तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बना सकें। केएल राहुल के बैटिंग ऑर्डर के साथ छेड़छाड़ करने से उनके अंदर दुविधा की स्थिति पैदा हो सकती है, जिससे उनका प्रदर्शन फिर बिगड़ सकता है."
उन्होंने (Ravi Shastri) आगे कहा कि,
“इस समय जरूरी है कि टीम मैनेजमेंट केएल राहुल के माइंडसेट को बिल्कुल साफ रखें। केएल राहुल को पता होना चाहिए कि वो टीम के लिए ओपनिंग करेंगे और बड़ा स्कोर बनाएंगे.”