भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बीते साल संपन्न हुए 20 विश्व कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के पीछे वजह को लेकर बड़ा खुलासा है. इस टूर्नामेंट को लगभग 9 महीने बीत चुके हैं और अब कोच उन्होंने कुछ खास पहलुओं पर नजर डाली है.
पहले दौर से बाहर होने वाली टीम को बीते साल वर्ल्ड कप एक खास समस्या का सामना करना पड़ा था. इस बारे में शास्त्री (Ravi Shastri) का कहना है कि चयनकर्ताओं को पहले ही बताया गया था. उन्होंने और क्या कुछ खुलासा किया है, आइये जानते हैं.
हार्दिक पांड्या की वजह से टीम इंडिया को उठाना पड़ा था ये खामियाजा- Ravi Shastri
दरअसल टीम इंडिया के पूर्व कोच का मानना है कि टीम का खराब प्रदर्शन सिर्फ एक वजह से रहा जिसे कोई भी सही नहीं कर सकता था. इस बारे में शास्त्री (Ravi Shastri) ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही सीरीज के दूसरे मुकाबले में FanCode पर बातचीत करते हुए कहा,
"मैं हमेशा से ही एक ऐसा खिलाड़ी चाहता था जो शुरुआत के छह ओवर में गेंदबाजी करके दे सके और हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे. उनका इंजर्ड हो जाना हमारी टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी बन चुका था. टीम इंडिया को इस एक चीज का बड़ा खामियाजा उठाना पड़ा. विश्व कप के शुरुआती दो मुकाबलो में टीम इंडिया को इसी एक चीज का भारी नुकसान झेलना पड़ा था."
हार्दिक पांड्या की इंजरी टीम की समस्या का थी कारण
दरअसल हार्दिक पांड्या को 2018 में हुए एशिया कप के दौरान बुरी तरह इंजरी हुई थी. इसके बाद से वह लगातार फिटनेस की समस्या का सामना करते रहे. उन्होंने पूरे तीन साल तक अपने ऊपर जमकर काम किया. लेकिन, अंत में उन्हें सर्जरी का सहारा लेना पड़ा था. 2021 में हुए टी20 विश्व कप के बाद उन्होंने चयनकर्ताओं को बता दिया था कि वह टीम चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. इस दौरान भारतीय टीम के कोच शास्त्री (Ravi Shastri) थी.
हालांकि 2022 में हुए इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान उन्होंने गुजरात टाइटंस के कप्तान के तौर पर जबरदस्त वापसी की. इस दौरान पूरे सीजन में उन्हेंने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया में फिर से अपनी जगह बनाई.
ये समस्या हमारे लिए बोझ बन गई थी- शास्त्री
इस सिलसिले में आगे बातचीत करते हुए रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा,
"भारतीय टीम को विश्व कप में एक दो मुकाबलों में बुरी हार मिली क्योंकि हमारे पास कोई भी ऐसा नहीं था जो शुरुआत के छह ओवर में गेंदबाजी करके दे सके. तो ये एक चीज हमारे उपर बोझ बन गई थी. हमने चयनकर्ताओं से कहा था कि इसपर ध्यान दें और किसी ऐसे खिलाड़ी को देखिए, उसे लेकर आईए. लेकिन, आपके पास तब था ही कौन."