न्यूज़ीलैंड दौर पर टीम इंडिया के यह 2 खिलाड़ी बरपाएंगे कहर, Ravi Shastri ने कर दी है बड़ी भविष्यवाणी

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Ravi Shastri chose best 2 players for NZ Tour

टी20 विश्व कप से भारत बाहर हो चुका हैं, अब टीम इंडिया को 18 नवंबर से न्यूजीलैंड का दौरा करना हैं। वहीं पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने टीम इंडिया के इस दौरे को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने इस दौरान भारत के उन दो खिलाड़ियो का नाम बताया हैं। जो आगामी सीरीज में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन कर सकती हैं। आईए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए उन दो खिलाड़ियो के बारे में-

सूर्या और अर्शदीप करेंगे शानदार प्रदर्शन - Ravi Shastri

Ravi Shastri: A Caribbean troll to remember for Ravi Shastri - The Economic Times

भारत और कीवि टीम के बीच 18 नवंबर से टी20 और वनड़े सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए भारतीय टीम का चयन किया जा चुका हैं। वहीं पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को उम्मीद है कि विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह कीवियों के खिलाफ सीरीज में चमकने वाले हैं। टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल तक चले अभियान में सूर्यकुमार यादव कोहली के बाद एक मात्र ऐसे बल्लेबाज थे। जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं अर्शदीप सिंह ने भी अपनी धाकड़ गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजो की जमकर खबर ली।

अर्शदीप और सूर्या का शानदार रहा टी20 विश्व कप

Surya retains top, Arshdeep reaches career-best 23rd ranking - Edules

टीम इंडिया के 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव का बल्ला पूरे टूर्नामेंट में जमकर गरजा। उन्होंने 6 मुकाबलो में 59.75 की शानदार औसत से 239 रन बनाए। वही इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारी भी आई। तेज गेंदबाज अर्शदीप ने भी अपनी स्विंग होती हुई गेंदबाजी से बल्लेबाजो को खूब परेशान किया। उन्होंने 6 मुकाबले खेलते हुए 15.60 की औसत से 10 विकेट झटके।

प्राइम पर प्रासरण होगी सीरीज

India Tour Of New Zealand Matches Will Be Telecast On Amazon Prime Video - Ind Vs Nz: हॉटस्टार या सोनी नहीं इस एप पर देख सकेंगे भारत-न्यूजीलैंड के मैच, विश्व कप बाद

पूर्व भारतीय कोच Ravi Shastri ने प्राइम वीडियो द्वारा जारी एक वीडियो में कहा,

'यह श्रृंख्ला काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें नए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। मैंने इन खिलाड़ियों को नजदीक से देखा है और मेरा मानना है इस छोटे प्रारूप में ये दुनिया की बेस्ट टीमों में से एक है।'

वही शास्त्री (Ravi Shastri) ने सलामी बल्लेबाज के लिए इस सीरीज को बहुत महत्वपूर्ण बताया हैं। गिल ने पिछले कुछ समय से वनडे और टेस्ट क्रिकेट में कुद को साबित किया है। रवि शास्त्री ने आगे बातचीत करते हुए कहा कि,

 'लेकिन भारत के लिए यह बहुत ही संघर्षपूर्ण सीरीज होगी, क्योंकि कीवी की परिस्थितियां, मैदान और पिचें अलग होंगी और इनमें तेजी भी बहुत देखने को मिलेगी। मैं एक कड़े मुकाबले का इंतजार कर रहा हूं और कॉमेंट्री भी टॉप क्लास की होगी, जो पांच भाषाओं में प्रसारित होगी।'

हिंदी के अलावा श्रृंख्ला की कॉमेंट्री अग्रेजी, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू में भी होगी। शास्त्री (Ravi Shastri) इस दौरे पर हर्षा भोगले, मुरली कार्तिक, साइमन डूल और अंजुम चोपड़ा के साथ इंग्लिश कमेंट्री टीम का हिस्सा रहेंगे। वहीं इस दौरे पर टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पाड्या करेंगे तो वनड़े टीम कमान शिखर धवन को सौपी गई हैं।

Ravi Shastri team india IND vs NZ Suryakumar Yadav Arshdeep Singh