"IPL कम पड़ गया क्या", वर्ल्ड कप के बाद खिलाड़ियों के ब्रेक लेने पर बुरी तरह भड़के Ravi Shastri, कोच Rahul Dravid को भी सुनाई खरी-खोटी

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Ravi Shastri and Rahul Dravid

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच और कोमेंटेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) टी20 और वनडे सीरीज में कोमंट्री करने के लिए न्यूजीलैंड पहुंच चुके हैं। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड़ (NZ vs IND) के बीच तीन मैचो की टी20 सीरीज और इतने ही मैचो की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस दौरे पर मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ समेत तमाम कोचिंग स्टाफ को आराम दिया गया है, ऐसे में रवि शास्त्री ने सपोर्टिंग स्टाफ और उनकी जिम्मेदारी को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है और सपोर्टिंग स्टाफ को आराम दिए जाने पर ऐतराज भी जताया है।  आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला-

मैं सपोर्ट स्टाफ के लिए ब्रेक में विश्वास नहीं करता हूं - रवि

रवि शास्त्री : प्रोफाइल

टीम इंडिया वनडे और टी20 सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड़ (NZ vs IND में जमकर पसीना बहा रही है। भारत का पहला टी20 मुकाबला कल यानि 18 नवंबर को वेलिंगटन में खेला जाएगा। नए कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया जीत के इरादे लेकर मैदान पर उतरने के लिए उत्सुक नजर आ रही है।

इसी बीच टींम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच और पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने सपोर्टिंग स्टाफ की जिम्मेदारियो और उनके द्वारा किए जाने वाले काम को लेकर एक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सपोर्टिंग स्टाफ को आराम देने पर ऐतराज भी जताया है। रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने प्राईम वीडियो पर बातचीत करते हुए कहा कि,

"आपको आईपीएल के दौरान 2 महीने का आराम मिलता है, यह काफी है - अगर मैं कोच हूं, तो मैं अपने खिलाड़ियों को हर समय करीब से देखना चाहता हूं"

Ravi Shastri का कोचिंग कार्यकाल

7 साल जितना करना था, कर लिया', रवि शास्त्री ने कहा- मेरा कोचिंग करियर अब खत्म - ravi shastri says no to coaching anymore wishes to enjoy cricket – News18 हिंदी

टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की नियुक्ति 13 जुलाई 2017 में हुई। उनके कार्यकाल में टीम इंडिया ने देश- विदेश में ढेर सारी सीरीज जीती। उनकी कोचिंग में भारत का प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने कुल 184 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जिसमें 119 जीते और 53 गंवाए। इस दौरान 5 मुकाबले ड्रॉ रहे, 4 टाई हुए और 3 बेनतीजा रहा।

उनकी कोचिंग में घरेलू मैदान पर टीम इंडिया का प्रदर्शन और भी शानदार रहा है। उन्होंने कुल 137 अंतर्राष्टीय मुकाबले घर में खेले। इस दौरान उन्होंने मात्र 37 मुकाबले गंवाए। उनके कोचिंग करियर की सबसे बड़ी कामयाबी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का सेमीफाइनल जीतना रही है। 2021 के टी20 विश्व कप में भारत के सफर के साथ-साथ रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कोचिंग करियर भी खत्म हो गया था।

18 नवंबर से शुरू होगा कीवी दौरा

India vs New Zealand 1st t20 match starts in Wellington 18th nov team india playing 11 indian cricket team hardik pandya captain|IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पूरी तरह

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (NZ vs IND के बीच 3 वनड़े और 3 टी20 मुकाबलो की सीरीज कल से शुरू होने वाली है। इस मुकाबले के लिए दोनो टीम की तैयारिया पूरी हो चुकी है। भारत की कप्तानी इस सीरीज के लिए हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पाड्या करने वाले है। इस सीरीज का प्रसारण सीधे तौर पर प्राईम वीडियो पर किया जाएगा।

वहीं वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को भारत का कप्तान नियुक्त किया गया है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा के नही होने से ये जिम्मेदारी हार्दिक और शिखर धवन के कंधो पर आ गिरी है।  दोनो खिलाड़ी विश्व कप में इग्लैंड के हाथो मिली करारी हार को भुलाकर नए सिरे से सीरीज का आगाज करना चाहेंगे।

ये भी पढ़े: “समझ नहीं आता उसे कहां गेंद करें”, न्यूज़ीलैंड की टीम में है Suryakumar Yadav का खौफ, खुद Kane Williamson ने बयां किया डर 

Ravi Shastri hardik pandya NZ vs IND Iindian cricket team