भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है. पंत, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में अपना पहला वनडे शतक लगाकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने मैनचेस्टर में खेले गए निर्णायक वनडे मैच में 113 गेंदों पर 125 रनों की नाबाद पारी खेलकर फैंस के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है. उनकी इस पारी की हर कोई जमकर तारीफ कर रहा है.
Ravi Shastri ने कहा पंत महान खिलाड़ी हैं
Ravi Shastri
भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक महान खिलाड़ी हैं. जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से तीनों फॉर्मेट में लोगों का मनोरंजन करने की क्षमता रखते हैं. उनका यह बयान पंत द्वारा इंग्लैंड में शतक बनाने के बाद आया है. रवि शास्त्री ने पंत की तारीफ करते हुए कहा,
‘वह विश्व क्रिकेट के लिए महान खिलाड़ी हैं. उनके पास सभी प्रारूपों में लोगों का मनोरंजन करने की क्षमता है. यह एक विशेष शतक था, क्योंकि भारत एक समय पर मैच से बाहर हो गया था, लेकिन उनकी विशेष पारी ने भारत की मैच में वापसी कराई'.
'ऋषभ पंत बल्लेबाजी में मैच्योर हो रहे हैं'
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में अच्छी लय में नजर आए. उनके बल्ले से ऐसे समय में 100 देखने को मिला है, जब टी20 विश्व कप आने को है. पंत को अपने इस शतक से यकीनन आगामी वर्ल्ड कप के लिए काफी आत्मविश्वास मिलेगा, क्योंकि टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया की फास्ट पिचों पर खेला जाएगा. रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि पंत अपनी बल्लेबाजी के साथ मैच्योर होते जा रहे हैं. वह खराब शॉट्स खेलकर अपना विकेट नहीं गंवाते. शास्त्री ने उनकी बल्लेबाजी पर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
'ऋषभ पंत इस समय मैदान पर बड़ी ही सूझबूझ के साथ बलल्लेबाजी कर रहे है. वह धीरे-धीरे क्रिकेटमें अधिक परिपक्व होने लगे हैं. अब वह फील्डर देखकर शॉट खेल रहे हैं और साथ ही स्ट्राइक चेंज करने में भी कामयाब हो रहे है, जिससे क्रिकेटिंग में सुधार हो रहा है'.