RCB: आईपीएल 2022 की शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन शानदार नजर आ रहा है। भले ही बीच में टीम अपनी लय भटक गई थी, लेकिन अब टीम ने वापसी कर ली है। जिसके बाद अब भारतीय टीम के कप्तान और कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बैंगलोर के प्रदर्शन के लिए कहा कि आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के अच्छे प्रदर्शन की वजह यह है कि टीम का एक अलग खिलाड़ी अलग-अलग मौकों पर जीत में योगदान दे रहा है। साथ ही उनका ये भी मानना है कि टीम अब चुनिंदा खिलाड़ियों पर टिकी हुई नहीं है।
Ravi Shastri ने RCB के लिए कही ये बाद
भारतीय टीम के कप्तान और कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) के अच्छे प्रदर्शन की वजह यह है कि टीम का एक अलग खिलाड़ी अलग-अलग मौकों पर जीत में योगदान दे रहा है। रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव पर कहा,
''वे अच्छा खेल रहे हैं और चेन्नई के खिलाफ जीत ने जरूर उनका मनोबल बढ़ाया होगा। उनका ड्रेसिंग रूम पहले की तुलना में बहुत बेहतर है। आरसीबी के खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे होंगे, और उनकी मानसिकता भी अब बदली हुई होगी। क्योंकि सही समय पर सही खिलाड़ी टीम के लिए योगदान दे रहा है।
आकाश चोपड़ा ने RCB को बताया संतुलित
भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने कहा कि आरसीबी अब एक संतुलित टीम है और इसलिए वह अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आकाश चोपड़ा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रदर्शन को लेकर कहा,
"आरसीबी का संतुलन फिलहाल बहुत अच्छा मालूम होता है। बीते सालों में ऐसा नहीं था, पहले टीम विराट कोहली या एबी डिविलियर्स जैसे चुनिंदा खिलाड़ियों पर टिकी रही थी। लेकिन इस साल तस्वीर अलग है। उनके पास गेंदबाजी के कई विकल्प मौजूद हैं, जो उनके लिए सबसे बेहतरीन बात है।"
ग्रीम स्वान ने RCB को बताया परफेक्ट टीम
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्रीम स्वान ने भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रदर्शन की तारीफ की। ग्रीम स्वान ने आरसीबी के प्रदर्शन को लेकर अपने बयान में कहा कि बैंगलोर की टीम उम्दा खिलाड़ियों से भरी पड़ी है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि बैंगलोर के प्रथम चार बल्लेबाज अच्छे हैं। स्वान ने कहा,
"इस टीम (आरसीबी) में उम्दा खिलाड़ी भरे पड़े हैं। अगर उनके बल्लेबाज उनका साथ दें और पहले चार बल्लेबाजों में से कोई 70-80 रन बनाए, तो वे किसी को भी हरा सकते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि उनके प्रथम चार बल्लेबाज बहुत ही अच्छे हैं।''
RCB ने हैदराबाद को दी 67 रनों से मात
आईपीएल 2022 का 54वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 8 मई दोपहर 3:30 बजे खेला गया। इस मैच में बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जोकि टीम के फ़ेवर में साबित हुए। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 193 रनों का टारगेट दिया। वहीं दिए हुए टारगेट को चेज करने आई हैदराबाद की टीम 125 रन बनाकर ही निपट गई। जिसके बाद बैंगलोर ने 67 रनों से जीत का परचम लहराया।