रवि शास्त्री बोले T20 WC में खलेगी ऑलराउंडर की कमी, हार्दिक पांड्या का तो..

Published - 24 Mar 2022, 05:17 AM

ravi shastri

Ravi Shastri: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri ) आए दिन किसी ना किसी क्रिकेटर को लेकर अपना बयान दे रहे हैं। अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है। ऐसे में रवि शास्त्री का मानना ​​है कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में नंबर-6 पर एक ऑलराउंडर की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या को एक बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह मिलना मुश्किल लगता है क्योंकि टीम के पास पहले से ही पावर-हिटर हैं।

'टीम को नंबर-6 पर ऑलराउंडर की जरूरत होगी'

Ravi Shastri-WTC

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना ​​है कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में नंबर-6 पर एक ऑलराउंडर की जरूरत है। रवि शास्त्री ने अपने बयान में कहा,

‘मुझे लगता है कि ऑलराउंडर की जरूरत नंबर-6 पर निश्चित रूप से है। आदर्श रूप से टॉप-5 में कोई होना चाहिए जो 2-3 ओवर गेंदबाजी कर सके। इससे कप्तान के ऊपर से दबाव हट जाता है। इससे कप्तान को साढ़े छह गेंदबाज मिलते हैं, जिनमें से वह चुन सकता है। यह एक ऐसा क्षेत्र होगा जिसे मैं बहुत करीब से देख रहा हूं। निश्चित रूप से तेज गेंदबाजी और फील्डिंग। मैं वास्तव में बल्लेबाजी को लेकर चिंतित नहीं हूं। बल्लेबाज काफी हैं।’

'टॉप-5 पर काफी अच्छे बल्लेबाज हैं'

ravi shastri

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री (Ravi Shastri ) को लगता है कि हार्दिक एक बल्लेबाज के रूप में भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करेंगे क्योंकि टीम में पहले से ही पावर-हिटर मौजूद हैं। रवि ने क्रिकइन्फो के हवाले से कहा,

‘टॉप-5 में ही काफी अच्छे बल्लेबाज हैं,पावर हिटर हैं। यदि कोई 5, 6 के बाद के स्थान पर है, तो उसे उस अतिरिक्त विभाग को खेल में लाना होगा। इसलिए हार्दिक और भारतीय टीम के अलावा गुजरात टीम के दृष्टिकोण से भी, यह बेहद अहम है कि वह उन 2 या 3 ओवर में गेंदबाजी करें। यदि वह ऐसा करते हैं, तो भले ही सीमित सफलता मिले लेकिन टीम में स्वत: चयन हो सकता है।’

गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं हार्दिक पंड्या

Hardik Pandya fitness Updates

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम के लिए रिटेन किया था। उसके बाद गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पंड्या को अपने टीम के कप्तान बनाने की घोषणा कर दी। बता दें कि, हार्दिक पहली बार इस टी20 लीग में कप्तान के रूप में खेलते नजर आएंगे।

Tagged:

Ravi Shastri Latest Statement Ravi Shastri T20 World Cup 2022 hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.