"आप क्वालीफाई करने के लायक नहीं थे", रवि शास्त्री ने MI को मिली हार के बाद DC को लगाई लताड़

author-image
Rahil Sayed
New Update
Ravi Shastri on Delhi Capitals

Ravi Shastri: आईपीएल 2022 के 69वें लीग स्टेज मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से मात दी. डीसी अगर यह मैच जीतती तो वह सीधा प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाती. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. मुंबई के दिल्ली को हराने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस साल प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन गई. हालांकि देखा जाए तो डीसी ने अपनी गलती की वजह से ही इतना महत्वपूर्ण मैच गंवाया. जिसके बाद भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने फ्रेंचाइजी को जमकर फटकार लगाई है.

Ravi Shastri ने लगाई दिल्ली कैपिटल्स की क्लास

MI was given a target of 160/7 by DC

दरअसल, मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ टिम डेविड पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे. उनके बल्ले से किनारा लेकर गेंद सीधा विकेटकीपर और कप्तान ऋषभ पंत के दस्तानों में चली गई. जिसके बाद पंत और गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर ने अपील तो की. लेकिन अंपायर ने डेविड को आउट नहीं दिया.

जिसके बाद कप्तान पंत के पास डीआरएस लेने का पूरा मौका था. लेकिन उन्होंने रिव्यू नहीं लिया. ऐसे में फिर जब बाद में अल्ट्रा एज में देखा गया तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. अल्ट्रा एज में साफ देखा गया कि गेंद टिम के बल्ले को छू कर निकली है. डीआरएस ना लेना दिल्ली को काफी महंगा पड़ा, इतना की टीम ने मैच ही गंवा दिया. डेविड ने जीवनदान मिलने के बाद 11 गेंदों में 34 रन बना डाले. जिसके चलते टीम मैच हार गई. ऐसे में टीम के खराब फैसले और प्रदर्शन के बाद रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने पूरी टीम को जमकर फटकार लगाई है.

"आपको रिव्यू लेना था"

Ravi Shastri on Delhi Capitals

रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा कि डीआरएस हर हाल में लेना चाहिए था, यह एक कॉमन सेन्स की बात थी. रवि (Ravi Shastri) ने कहा,

"कॉमन सेंस क्या डिमांड करता है? ठीक है, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर डीआरएस को लेकर क्लियर नहीं थे, लेकिन बाकी लोग वहां क्या कर रहे थे? पांच ओवर बचे हैं, दो डीआरएस बाकी हैं, टिम डेविड अभी आए हैं, आपने एक विकेट लिया है और आपके पास जल्दी से दो विकेट लेने का एक शानदार अवसर है, और अभी भी पांच ओवर बाकी हैं और आपके पास अपर हेंड है, आपको इसे लेना था."

उन्होंने आगे कहा,

"इसे निगलना दिल्ली के लिए आसान नहीं होगा. यह एक गुब्बारे की तरह है जो उनके ऊपर फट गया. वह इस मैच की वजह से कई रात सो नहीं पाएंगे क्योंकि यह प्लेऑफ़ में क्वालीफाई करने का अच्छा मौका था जो आपने गंवा दिया."

"आप क्वालीफाई करने के लायक नहीं थे"

Ravi Shastri on Delhi Capitals

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि दिल्ली कैपिटल्स इस हार के लिए सिर्फ खुद को ब्लेम कर सकती है. साथ ही उन्होंने यह तक कह दिया कि कैपिटल्स प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लायक नहीं थे. जिसके चलते आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किया. शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा,

"उनके पास केवल खुद को ब्लेम करने के अलावा और कुछ नहीं था. कोई बहाना नहीं, आप किसी चीज के पीछे नहीं छिप सकते, आपने मुंबई इंडियंस के जीतने से ज्यादा इसे खो दिया. आप क्वालीफाई करने के लायक नहीं थे जिसके चलते आरसीबी ने ऐसा किया."

Ravi Shastri rishabh pant IPL 2022 Delhi Capitals DC vs MI 2022