IPL 2022: 'कप्तानी के दबाव में हैं रवींद्र जडेजा', रवि शास्त्री ने बताया CSK के सामने क्या है सबसे बड़ी परेशानी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ravi Shastri

Ravi Shastri: 3 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना तीसरा मुकाबला खेल रही है। बता दें कि सीएसके आईपीएल 2022 के दो मुकाबले हार चुकी है। वहीं, आईपीएल 2022 का अपना तीसरा मैच खेलने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने चेन्नई सुपर किंग्स की हार को लेकर अपना बयान दिया है। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा आईपीएल 2022 में लगातार दो हार के बाद काफी दबाव में हैं।

सलामी बल्लेबाज के लिए Ravi Shastri ने कही यह बात

Ruturaj Gaikwad-IPL 2022

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा आईपीएल 2022 में लगातार दो हार के बाद काफी दबाव में हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज रवि शास्त्री ने कहा,

 "यह चिंता का विषय है जब दोनों सलामी बल्लेबाज प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। सलामी बल्लेबाजों में से एक के लिए जल्द से जल्द फॉर्म में आना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि वे दो मैच हार चुके हैं। एक नया कप्तान है और वह दबाव में है। हां, धोनी फॉर्म में हैं लेकिन अगर उनमें से एक ओपनर स्कोर नहीं करता है तो सीएसके को इस टूर्नामेंट में मुश्किल होगी।"

Ravi Shastri ने Ruturaj Gaikwad के लिए कही यह बात

ravi shastri

रवि शास्त्री ने रुतुराज गायकवाड़ की खराब फॉर्म के लिए कहा कि उन्हे  खुद को रन बनाने और पारी में एंकर की भूमिका निभाने की ओर ध्यान देना चाहिए। साथ ही उन्होंने उमेश यादव के उनको डक आउट करने पर भी अपना बयान दिया। शास्त्री ने कहा,

"ऋतुराज गायकवाड़ को खुद को रन बनाने और पारी में एंकर की भूमिका निभाने की ओर ध्यान देना चाहिए। आईपीएल 2021 के ऑरेंज कैप विजेता रुतुराज को केकेआर के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पहले गेम में डक पर आउट किया और रवि बिश्नोई द्वारा रन आउट होने से पहले दूसरे गेम में वह केवल एक रन जोड़ सके।"

बैक टू बैक दो हार के बाद CSK का है ये हाल

publive-image

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने ही करी थी। लेकिन अफसोस चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला अपने हाथों से गंवाना पड़ा। सीएसके की टीम अब तक दो मैच खेल चुकी है, जिसमे टीम को लगातार दो बार हार का सामना करना पड़ा। इन हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2022 की पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है। सीएसके का एनआरआर -0.528 है।

Ravi Shastri chennai super king IPL 2022 Ravi Shastri Latest Statement