'जडेजा को अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए', शास्त्री ने बताया CSK के लिए धोनी के बाद ये खिलाड़ी होता अच्छा कप्तान

author-image
Rahil Sayed
New Update
Ravi Shastri on CSK

Ravi Shastri: डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2022 में आगाज़ किसी डरावने सपने से कम नहीं हुआ है. सीएसके को अब तक खेले गए 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नए कप्तान की आने की वजह से टीम की पूरी दशा ही बदल गई है. एमएस धोनी ने इस सीज़न आईपीएल की शुरुआत होने से पहले ही कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके चलते रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाया गया था. ऐसे में अब पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि अगर धोनी को कप्तानी छोड़नी थी तो, सीएसके को इस खिलाड़ी को रिलीज़ नहीं करना चाहिए था.

Ravi Shastri ने दिया बड़ा बयान

Ravi Shastri

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि अगर महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल 2022 में कप्तानी नहीं करनी थी तो, सीएसके को फाफ डुप्लेसिस को रिलीज़ नहीं करना चाहिए था. आपको बता दें कि आईपीएल 2022 से पहले चेन्नई ने अपने 4 खिलाड़ियों के रूप में रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया था.

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा जबसे चेन्नई के कप्तान बने हैं तबसे वो खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं. कप्तानी का दबाव जडेजा के खेल पर देखते ही बन रहा है. वो उस अंदाज़ में गेंदबाज़ी या बल्लेबाज़ी नहीं कर पा रहे हैं जिस अंदाज़ में जडेजा किया करते हैं. इन सब चीज़ों को दिमाग में रखते हुए शास्त्री ने ऐसा कहा है.

फाफ डुप्लेसिस को नहीं करना चाहिए था रिलीज़

Faf Du PLesis

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ और कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत करते हुए कहा कि,

"मुझे लगता है कि जडेजा जैसे किसी को अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए. अगर चेन्नई दोबार इस पर सोचती, तो वे फाफ डु प्लेसिस को जाने नहीं देती। डु प्लेसी एक मैच विजेता हैं, उसने चेन्नई के साथ आईपीएल जीता है, उसके पास बहुत अनुभव है."

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लिसिस को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 करोड़ रूपये की मोटी रकम में खरीदा था और साथ ही उनको कप्तानी व्ही सौंप दी. जोकि काफी असरदार साबित हुआ. आईपीएल 2022 में आरसीबी इस समय डुप्लिसिस की कप्तानी में 4 में से 3 मुकाबले जीतकर तीसरे पायदान पर बानी हुई है.

Ravi Shastri MS Dhoni csk ravindra jadeja faf du plesis IPL 2022