Ravi Shastri: भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री आईपीएल 2022 को काफी करीब से फॉलो कर रहे हैं, साथ ही इस सीज़न शास्त्री कमेंट्री करते हुए भी नज़र आ रहे हैं. शास्त्री आए दिन आईपीएल 2022 में टीमों के प्रदर्शन को लेकर अपनी राय दे रहे हैं और साथ ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ऐसे में पंजाब किंग्स के अनकैप्ड भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को काफी प्रभावित किया है. ऐसे में शास्त्री ने अर्शदीप की जमकर प्रशंसा भी की है.
अर्शदीप सिंह ने किया Ravi Shastri को प्रभावित
आपको बता दें कि लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह पिछले 4 सालों से आईपीएल में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, और साथ ही टीम के मुख्य गेंदबाज़ भी बन गए हैं. अर्शदीप ने पिछले कुछ समय में बहुत ज़बरदस्त गेंदबाज़ी की है और सबको काफी ज़्यादा प्रभावित किया है. खासकर यह खिलाड़ी डेथ ओवर्स में लगातार अच्छी गेंदबाज़ी कर रहा है.
ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच का भी ध्यान इन्होंने अपनी ओर खींचा है और उनको भी काफी ज़्यादा प्रभावित किया है. रवि (Ravi Shastri) का मानना है कि यह तेज़ गेंदबाज़ बहुत जल्दी टीम इंडिया की नीली जर्सी में T20 क्रिकेट खेलता हुआ नज़र आएगा.
टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं अर्शदीप
रवि शास्त्री ने हाल ही में अपने एक बयान में पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह से प्रभावित हो कर उनके बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि वो बहुत जल्दी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नज़र आ सकते हैं और वो दबाव में अच्छी गेंदबाज़ी भी कर रहे हैं. साथ ही डेथ ओवर्स में भी अर्शदीप कहर ढा रहे हैं. ऐसे में रवि शास्त्री ने कहा,
"कोई खिलाड़ी जो इतना युवा है और दबाव की परिस्थितियों में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, यह देखना शानदार है. वह दबाव में भी शांतचित बने रहता है और डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इससे पता चलता है कि वह बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और वह भारतीय टीम में शामिल हो सकता है."