Ravi Shastri बनेंगे आईपीएल में नई टीम के कोच? पूर्व भारतीय कोच ने दिया ये जवाब

Published - 23 Nov 2021, 06:01 AM

Annual contract-ravi shastri

T20 World cup 2021 के समाप्त होते ही भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) उर उनके सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल भी समाप्त हो गया. जिसके बाद शास्त्री आजकल अपने घर पर क्वालिटी टाइम एन्जॉय कर रहे है. अब आगे उम्मीद है कि, भारतीय पूर्व कोच एक बार फिर से अपने पुराने प्रोफेशन कमेंटरी करते हुए पाए जायेंगे तो वही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानी जाए तो शास्त्री आगे के सालों में किसी आईपीएल (IPL) टीम की कोचिंग करते हुए पाया जा सकता है. ऐसे में अब खुद रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने इस मामले को लेकर खुलकर बात चित की है.

T20 World cup 2021 के बाद छोड़ी थी भारतीय टीम की कोचिंग का जिम्मा

Ravi Shastri

T20 World cup 2021 में भारतीय टीम के सफ़र के समाप्त होते ही भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) और रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के सुनहरे युग का भी अंत हो गया. कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो गया और उन्होंने इसे आगे बढाने में कोई रूचि नहीं दिखाई. जिसके बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम का नया कोच बनाया गया. तो वही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में टीम की कप्तानी छोड़ दी. जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम का नया कप्तान बनाया गया है. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के साथ हुई टी20 सीरीज में 3-0 से एक क्लीन स्वीप जीत हासिल की है.

ये वक्त मेरे लिए ब्रेक का है: Ravi Shastri

ravi shastri on memes

भारतीय टीम की कोचिंग के बाद आगे किसी आईपीएल टीम की कोचिंग को लार पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भारतीय पूर्व कोच रवि शाश्त्री (Ravi Shastri) ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुई एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर अपना जवाब दिया. उन्होंने कहा,

अगले कदम के लिए अभी बहुत टाइम है। मैं अभी ब्रेक लूंगा और कई सारी स्पोर्टिंग चीजें हैं जिन्हें किया जा सकता है। क्रिकेट एक बहुत बड़ा गेम है और धीरे-धीरे और बढ़ रहा है। मीडिया और डिजिटल के क्षेत्र में भी काफी विकास देखने को मिला है. इस वक्त मेरी सोच अलग-अलग दिशाओं में जा रही हैं. मैं निश्चित तौर पर कोचिंग करूंगा.इसमें कोई शक नहीं है कि मै ग्रासरूट लेवल पर काम करूंगा . क्या पता आपको आईपीएल में मौका मिल जाए तो मैं उसे ना नहीं कहूंगा. वहीं टीवी में भी काम करने का अवसर रहेगा. हालांकि ये वक्त मेरे लिए ब्रेक का है.

आईपीएल में अहमदाबाद फ्रेंचाईज के कोच बनाए जा सकते हैं रवि शास्त्री

Ravi Shastri

अगले सत्र से दो नई आईपीएल टीमों के जुड़ने से, कोचों की संख्या बढ़ना भी तय है. मीडिया में ऐसी रिपोर्ट आई थी कि रवि शास्त्री (Ravi Shastri) आईपीएल में अहमदाबाद टीम के कोच बन सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक रवि शास्त्री को अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने हेड कोच का रोल ऑफर किया गया था और वो खुद आईपीएल टीम की कोचिंग करना चाहते थे. IPL 2022 में अहमदाबाद के अलावा लखनऊ भी अगले सीजन से हिस्सा लेने वाली है.

Tagged:

IPL 2022 Virat Kohli Rahul Dravid T20 World Cup 2021 Rohit Sharma Ravi Shastri
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.