Ravi Shastri लॉर्ड्स में वसीम अकरम के साथ आए नजर, वायरल हुई दोनों दिग्गजों की तस्वीर

author-image
Mohit Kumar
New Update
Wasim Akram And Ravi Shastri at Lords

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेडकोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) अक्सर अपने बयानों और बिंदास मिजाज के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन रविवार के दिन रवि शास्त्री ने एक खास तस्वीर अपने फैंस के साथ साझा कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। शास्त्री इस समय इंग्लैंड मे मौजूद है, उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम के साथ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक ग्राउन्ड पर ली गई फ़ोटो शेयर की है। इस तस्वीर को भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

Ravi Shastri ने वसीम अकरम के साथ शेयर की तस्वीर

Shazzy, You've Done Wonders': Wasim Akram Pays Rich Tribute To Friend Ravi Shastri

पिछले कुछ दिनों से रवि शास्त्री (Ravi Shastri) लंदन से कई तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में, उन्होंने राफेल नडाल को खेलते हुए देखने की तस्वीरें साझा कीं, क्योंकि स्पैनियार्ड विंबलडन के लिए अपनी तैयारी शुरू कर रहा है, जो सोमवार यानी 27 जून से शुरू होने वाला है।

वहीं इसके बाद शास्त्री ने रविवार को वसीम अकरम के साथ तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खीच लिया। इस तस्वीर में दोनों पूर्व खिलाड़ी सूट-बूट में है और दोनों ने ही गुलाबी रंग की टाई पहनी हुई है। रवि शास्त्री ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा,

"शाज एंड वाज, होम ऑफ क्रिकेट. वसीम अकरम के साथ मिलकर अच्छा लगा"

दरअसल, कुछ साल पहले शास्त्री और अकरम कुछ क्रिकेट मैचों के टीवी प्रसारण पर 'शाज़ और वाज़' नामक शो होस्ट किया करते थे जो को काफी लोकप्रिय हुआ था।

1983 विश्वकप विजय पर भी Ravi Shastri ने जारी किया था वीडियो

We believed and became World Champions: Ravi Shastri on India's 1983 World Cup triumph- The New Indian Express

इसके साथ ही आपको बता दें कि शनिवार यानी 25 जून को रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने लॉर्ड्स में भारत की ऐतिहासिक 1983 क्रिकेट विश्व जीत की 39 वीं वर्षगांठ भी मनाई थी। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने रवि ने कपिल देव की अगुवाई वाली टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसने लॉर्ड्स में साल 1983 विश्वकप में वेस्टइंडीज की ताकतवर टीम को हराकर इतिहास में पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस मौके पर रवि शास्त्री ने अपने साथी खिलाड़ियों को भी याद किया जिनके साथ उन्होंने ये खास उपलब्धि हासिल की थी।

वसीम अकरम ने जमकर की थी Ravi Shastri की तारीफ

Have you seen Ravi Shastri being treated on social media Wasim Akram explains why he has opted against coaching Pakistan - Latest Cricket News - जानिए वसीम अकरम ने क्यों कहा- क्या

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) साल 2017 से 2021 तक टीम इंडिया के हेडकोच रहे हैं, उनके कार्यकाल में भारत ने कई ऐतिहासिक जीत हासिल की है। टी20 विश्वकप के बाद उनका कार्यकाल समाप्त हुआ था, तब वसीम अकरम ने उनके भारतीय क्रिकेट में योगदान को लेकर खूब साराहना की थी, उन्होंने कहा था कि,

"मेरे अच्छे दोस्त, शाज़ी। बतौर कोच यह आपका आखिरी टूर्नामेंट था और मुझे लगता है कि आपने पिछले तीन सालों में कमाल किया है। हमने उसके बारे में पहले बात की थी। मुझे लगता है कि जहां तक ​​मैन मैनेजमेंट की बात है तो वह शानदार थे। आशा करता हूं कि तुम कॉमेंट्री में एक बार फिर कमाल करोगे"

Ravi Shastri Ravi Shastri news