दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के पहला टेस्ट मैच हार जाने के बाद पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का गुस्सा भड़क गया है। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जमकर फटकार लगाई। इस बीच टीम के दो खिलाड़ी रवि शास्त्री के गुस्से का शिकार बने। पूर्व खिलाड़ी ने इन शार्दुल ठाकुर और अर्शदीप सिंह को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने शार्दुल ठाकुर की कमजोर गेंदबाजी के लिए जमकर आलोचना की। चलिए जानते हैं कि इस शिकस्त के बाद रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का क्या कहना है?
Ravi Shastri ने इस खिलाड़ी को सुनाई खरी-खोटी
दरअसल, भारत के पहला टेस्ट मैच हार जाने के बाद रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने शार्दुल ठाकुर को फटकार लगाते हुए कहा कि वो बच्चे नहीं है। वह टीम के चौथे तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा,
"भारत के गेंदबाजी आक्रमण में अनुभव की कमी है। उनके पास दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो काफी अनुभवी हैं - बुमराह और सिराज। उन्हें हालांकि शमी की बड़ी कमी खली। शार्दुल ठाकुर कोई बच्चा नहीं हैं, लेकिन वह चौथे तेज गेंदबाज हैं। आपको एक उचित खिलाड़ी की जरूरत है तीसरा तेज गेंदबाज और यह विदेशों में बड़ा अंतर पैदा करता है।"
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Ravi Shastri ने अर्शदीप सिंह को दी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने की सलाह
गौरतलब है कि रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने जब कहा कि टीम इंडिया के पास क्या विकल्प है तो उनके साथी कॉमेंटेटर मार्क निकोलस ने अर्शदीप सिंह का सुझाव दिया। हालांकि, रवि शास्त्री को उनका यह जवाब कुछ खास पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा कि बात यह है कि आप अर्शदीप सिंह का प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड देखना चाहते हैं।
क्या वह लंबे स्पैल फेंक सकता है? क्या उसने बहुत सारा रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खेला है? मैं वास्तव में चाहता हूं कि वह रणजी और प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेले। बता दें कि पहले मैच में भारत में ने 32 रन और एक पारी से हार झेली है। इस दौरान शार्दुल ठाकुर ने 101 रन खर्च करते हुए महज एक सफलता हासिल की।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां