विराट कोहली का RCB की कप्तानी छोड़ना एक तरह से अच्छा ही है, आखिर रवि शास्त्री ने क्यो कहा ऐसा

Published - 24 Mar 2022, 06:34 AM

Ravi Shastri

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का बड़ा बयान सामने आया है. रवि शास्त्री ने विराट कोहली के RCB की कप्तानी छोड़ने के फैसले को सही ठहराया है. कोहली ने पिछले सीजन ही आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. आईपीएल के 15वें सीजन में विराट कोहली आरसीबी के लिए कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे, लेकिन रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने फिर भी विराट कोहली के इस फैसले की तारीफ करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

'अपने प्रदर्शन के बारे में चिंता न करें विराट कोहली'

Annual contract-ravi shastri

एक समय था जब पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की तूती बोलती थी. इन दोनों की जोड़ी खूब जमती थी. विराट कोहली ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. वह बतौर बल्लेबाज अपनी भूमिका निभा रहे हैं. आईपीएल का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है. उससे पहले कोहली के RCB की कप्तानी छोड़ने पर रवि शास्त्री का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि,

"मुझे लगता है कि कप्तानी छोड़ना ईमानदारी भरा कदम है. ये उनके लिए वरदान साबित हो सकता है. कप्तानी छोड़ने के बाद उनके कंधों पर को दबाव नहीं है. वह खुल कर खेल सकते है, मुझे लगता है उन्हें ऐसा करना चाहिए. सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि उन्हें अपने प्रदर्शन के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए. क्योंकि उसने विश्व क्रिकेट में लोगों को यह बता दिया है कि वो दुनिया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. कोहली जिस भी स्थिति में है, वहां खुद उसका आनंद ले, यही सही है"

RCB की 27 मार्च को पंजाब से होगी टक्कर

IPL 2022

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम अपना पहला मुकाबला 27 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों के नए कप्तान आमने-सामने होंगे. RCB की तरफ से फाफ डुप्लेसिस अपने पहले मैच में कप्तानी करने मैदान में उतरेंगे. वहीं दूसरी ओर से भी पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल पहले मैच की कमान संभालेंगे. फाफ डुप्लेसिस के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.

कोहली 2013 सीज़न से आरसीबी के पूर्णकालिक कप्तान थे और उन्होंने इस दौराम में काफी रन बनाए, यहां तक ​​कि उन्होंने 2016 सीज़न में भी फाइनल में अपनी टीम पहुंचाई थी. हालांकि, आईपीएल ट्रॉफी आरसीबी के लिए मायावी बनी हुई है और टीम इस सीजन में अपने सूखे को खत्म करने के लिए फाफ डुप्लेसिस की अहम भूमिका होगी.

Tagged:

Virat Kohli IPL 2022 RCB Ravi Shastri
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर