IND vs SA: इस अफ्रीकी बल्लेबाज के फैन हुए रवि शास्त्री, बताया उसे देखकर आती है अपने बचपन के हीरो की याद

author-image
Rahil Sayed
New Update
ravi shastri

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को 7 विकेटों से हरा दिया और इसी के साथ एक बार फिर श्रृंखला भी जीत ली. और भारतीय क्रिकेट टीम के साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज़ जीतने के अरमानों पर एक बार फिर पानी फेर दिया. हालांकि टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ की प्रशंसा करते हुए एक ट्वीट भी किया है, और कहा है कि यह बल्लेबाज़ उन्हें गुंडप्पा विश्वनाथ (Gundappa Vishwanath) की याद दिलाता है.

रवि शास्त्री ने की कीगन पीटरसन की सरहाना

रवि शास्त्री को दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) ने खासा प्रभावित किया. जिसके चलते शास्त्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि,

" कीगन पीटरसन. एक दिन दुनिया का महान खिलाड़ी बनेगा. मेरे बचपन के हीरो गुंडप्पा विश्वनाथ की याद दिलाता है."

अपने एरा के लाजवाब बल्लेबाज़ों में से एक गुंडप्प विश्वनाथ ने भारत को 91 टेस्ट और 25 एकदिवसीय मुकाबलों में रिप्रेजेंट किया है. इसी के साथ रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के पूर्व ताबरतोड़ बल्लेबाज़ केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) के संदर्भ में यह भी कहा कि

"‘केपी’ (कीगन पीटरसन) अच्छा 'इनिशियल ' है."

कीगन पीटरसन ने इस सीरीज़ में अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए पूरी दुनिया को अपनी क्षमता से अवगत करवाया है.

"मैन ऑफ़ द सीरीज़" रहे पीटरसन

Keegan petersen

साउथ अफ्रीका के दायें हाथ के 28 वर्षीय बल्लेबाज़ कीगन पीटरसन ने भारत के खिलाफ खेलते हुए गज़ब की बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया है. इन्होंने विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी यूनिट के सामने शानदार धैर्य दिखाया. आपको बता दें कि, पीटरसन ने इस 3 मैचों की श्रृंखला में सबसे ज़्यादा रन बनाए. इसी के साथ पीटरसन को मैन ऑफ़ द सीरीज़ का खिताब भी मिला. ग़ौरतलब है कि इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ ने भारत के खिलाफ खेले गए 3 टेस्ट मैचों में 46 की शानदार औसत के साथ 276 रन बनाए, और 3 अर्धशतक भी जड़े.

इसके अलावा कीगन पीटरसन का इस सीरीज़ में 82 सर्वाधिक स्कोर रहा. इन्होंने 67, 72 और 82 रनों की 3 बड़ी पारियां इस श्रृंखला में खेली हैं. जिस पिच पर भारतीय बल्लेबाज़ एक -एक रन के लिए मेहनत मशक्कत कर रहे थे, उस पिच पर कीगन पीटरसन ने धैर्य के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए जमकर रन बटोरे हैं. दक्षिण अफ्रीका को न्यूलैंड्स के मैदान में तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच जितवाने में पीटरसन की 82 रनों की पारी ने एक बेहद ही एहम भूमिका निभाई है.

Ravi Shastri indian cricket team south africa cricket team IND vs SA 2021-22 IND VS SA Keegan Petersen