INDvsAUS: बयान देते वक्त फिर फिसली रवि शास्त्री की जुबान, कहा- ऑस्ट्रेलिया की बैंड बजाकर लौटे हैं
Published - 05 Feb 2021, 02:04 PM

Table of Contents
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को लेकर हाल ही में रवि शास्त्री और विराट कोहली ने बातचीत की है. इस सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम कर लिया था. पहला टेस्ट बुरी तरह से हारने के बाद टीम इंडिया ने मेलबर्न में शानदार वापसी की थी. इसके बाद जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पूरी श्रृंखला में भारतीय टीम ने अपना दमखम फीका नहीं पड़ने दिया.
रवि शास्त्री की कोचिंग में जीती टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने के जहां विराट कोहली निजी कारणों करे चलते भारत लौट आए थे. तो वहीं चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी भी 3 टेस्ट मुकाबलों से बाहर हो गए थे. इसके बाद दूसरे टेस्ट में चोटिल होने के उमेश यादव भी टीम का हिस्सा नहीं रहे. सिडनी टेस्ट मैच में भारतीय टीम को रवींद्र जडेजा, हनुमा विहारी, आर अश्विन जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी इंजरी के चलते बाहर हो गए.
मुख्य खिलाड़ियों के टीम से बाहर होने के बाद भी टीम इंडिया ने अपनी जीत की दावेदारी बरकरार रखी. गैर अनुभवी खिलाड़ियों के साथ ब्रिस्बेन में उतरी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. यहां तक कि जबरदस्त गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी करते हुए आखिरी मैच को जीतने के बाद सीरीज को अपने नाम कर लिया था.
रवि शास्त्री ने जीत के लिए भारतीय टीम को किया प्रेरित
4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया की चर्चा चारो तरफ हो रही है. इस ऐतिहासिक जीत का जश्न अब तक मनाया गया है. जिस समय टीम के मुख्य खिलाड़ी चोटिल होने के चलते बाहर हो गए थे उस वक्त मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट टीम को प्रेरित करने का काम किया. ऐसे में अब कोहली के साथ स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.
शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज के बारे में बात करते हुए बताया कि, किस तरह से टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन इस दौरान वो फैंस और दिग्गज समेत दर्शकों के आए रिएक्शन से भी खासा नाराज दिखाई दिए, जो उनके बयान को सुनकर आप अंदाजा लगा सकते हैं.
भावनाओं में आकर रवि शास्त्री ने दे दिया ऐसा बयान
दरअसल स्टार स्पोर्ट्स से हुई बातचीत में रवि शास्त्री ने कहा कि,
“जब हम पिछली (2018) बार गए थे और हम जीते थे तो लोग कहते थे की, अरे यार स्टीव स्मिथ नहीं था, वॉर्नर नहीं था, इस बार हमारे पास कौन था, ऑस्ट्रेलिया की बैन्ड बजाकर लौटे हैं. लेकिन अब इस बारे में कोई नहीं बोल रहा है.”
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब भावनाओं में रवि शास्त्री इस तरह का बड़बोला बयान दे दिए हों, अक्सर ऐसी बयानबाजी करके वो सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर चढ़ जाते हैं. इससे जुड़ा उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे आप इस खबर में देख सकते हैं.
A special Test series triumph in Australia
— BCCI (@BCCI) February 5, 2021
A new chapter in life
Return of international cricket in India
DO NOT MISS: #TeamIndia skipper @imVkohli and Head Coach @RaviShastriOfc get candid. 😎👌
Watch the full interview 🎥 https://t.co/9gffUQG2I2 @Paytm #INDvENG pic.twitter.com/ISg5TzMPXn