पूर्व भारतीय बल्लेबाज रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को हैदराबाद में हुए बीसीसीआई अवॉर्ड 2024 में एक खास पुरस्कार से नवाजा गया। प्रोग्राम के दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उन्हें कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया। रवि शास्त्री को टीम इंडिया में उनके अहम योगदान और शानदार क्रिकेट करियर के लिए इस उपाधि से सम्मानित किया गया। वहीं, जब उनसे (Ravi Shastri) उनके करियर के यादगार पल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने 25 वर्षीय बल्लेबाज को याद करते हुए दिल छू लेने वाला बयान दिया।
Ravi Shastri ने दिया भावुक बयान
23 जनवरी को हैदराबाद में बीसीसीआई ने सालाना पुरस्कार समारोह का आयोजन किया था, जिसमें कई खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला। इस दौरान पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। इसके बाद जब पुर बल्लेबाज से हर्षा भोगले ने उनके सबसे खास पल के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि ऐसे तो कई यादगार पल हैं। लेकिन गाबा में ऋषभ पंत की तूफ़ानी पारी को उन्होंने सोने पर सुहागा बताया। रवि शास्त्री ने खुलासा किया,
“ये मेरे लिए एक खास शाम है. मुझे लगता है कि किसी एक को चुनना मुश्किल होगा. 1985 में मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल खास था. 1983 में जब भारत वर्ल्ड कप जीता वो लम्हा भी खास था. कमेंट्री में 2007 में जब भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता और 2011 में एमएस ने जब छक्का लगाया, सब खास था. लेकिन ऋषभ पंत की गाबा में वो पारी सोने पर सुहागा वाला मोमेंट था।”
𝘿𝙊 𝙉𝙊𝙏 𝙈𝙄𝙎𝙎!
— BCCI (@BCCI) January 23, 2024
Col. C.K. Nayudu Lifetime Achievement Award winner @RaviShastriOfc speaks about his "icing on the cake" moment 😃👌#NamanAwards pic.twitter.com/H1Ztd7SzkN
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
इन खिलाड़ियों को भी मिले अवॉर्ड
गौरतलब है कि रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के अलावा रारूखी इंजीनियर को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया था। वहीं, बात की जाए खिलाड़ियों की तो जसप्रीत बुमराह बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम करने वाले पहले तेज गेंदबाज बने। उन्हे उनके साल 2021-22 में साल प्रदर्शन के लिए यह खिताब दिया गया।
शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन को भी बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेट मेंस का अवॉर्ड दिया गया। बता दें कि साल 2019 के बाद पहली बार बीसीसीआई अवॉर्ड का आयोजन हुआ था। इसलिए पिछले तीन साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को अलग-अलग पुरस्कार मिला है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां