रवि शास्त्री: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के रिश्तों में खटास आ गयी है। आरसीबी और दिल्ली के बीच खेले गए आईपीएल मैच में विराट कोहली और सौरव गांगुली एक-दूसरे को पूरी तरह से नजरअंदाज करते नजर आए। इस दौरान विराट ने पहले तो दादा को घूरा और मैच खत्म होने के बाद उनसे हाथ भी नहीं मिलाया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था । इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया साइट्स पर भी अनफॉलो कर दिया। इसी कड़ी में अब टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने इस पूरे विवाद पर अपनी राय रखी है। आइए आपको बताते हैं कि वे क्या हैं।
मैं बात नहीं करना चाहता तो चला जाऊंगा- रवि शास्त्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत के दौरान इस पूरे विवाद पर अपनी राय रखी। जब एंकर ने शास्त्री से अप्रत्यक्ष रूप से दोनों के बीच लड़ाई के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा,
"यह इस बात पर निर्भर करता है कि मेरा रिश्ता क्या है। अगर मैं बिल्कुल भी बात नहीं करना चाहता, तो मैं इसे जाने दूंगा, लेकिन इसके अंत में जब जब आप जाते हैं और बैठते हैं, तो आप महसूस करते हैं कि आगे बढ़ने के लिए हमेशा जगह होती है, चाहे आप कितने भी उम्र के क्यों न हों।"
शेन वॉटसन ने भी दिया था बयान
आपको बता दें कि रवि शास्त्री से पहले पिछले दिनों शेन वॉटसन ने सौरव गांगुली (Sourav ganguly) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में भी बात की थी। हाल ही में उन्होंने इस मुद्दे पर कहा,
"ऐसी अफवाहें हैं जिनके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता। लेकिन, ये साफ है कि विराट कोहली गुस्से में थे। हो सकता है कि एक विरोधी के तौर पर आपको इसकी जरूरत हो। कोहली जब गुस्सा होते हैं तो अपना बेस्ट देते हैं। इसकी वजह कुछ भी हो सकती है."
क्या हैं विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच लड़ाई की वजह
रिपोर्ट्स की माने तो कहा जा रहा है कि कोहली और गांगुली के बीच दरार तब शुरू हुई ,जब कोहली ने भारतीय टीम की टी20 कप्तानी छोड़ने के बाद कहा कि इस बारे में उनसे किसी ने बात नहीं की थी। किसी ने उन्हें कप्तान नहीं छोड़ने की बात कही थी। वैसे गांगुली ने उस वक्त दावा किया था कि उन्होंने कोहली से कप्तानी को लेकर बात की थी और उन्हें कप्तानी नहीं छोड़ने को भी कहा था। हालांकि टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता के स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा ने ने खुलासा किया था कि गांगुली विराट को पसंद नहीं करते हैं। इसलिए उन्हें टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था।