Ravi Shastri: टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. आपको बता दें कि कंगारू टीम ने 8वीं बार फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले हुए 7 फाइनल में से उन्होंने 5 में जीत हासिल की है. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मैच को हल्के में नहीं लेना चाहेगी. इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व कोच और दिग्गज खिलाड़ी रवि शास्त्री ने इस मैच को जीतने के लिए भारत को खास गुरूमंत्र दिया है.
Ravi Shastri ने टीम इंडिया को दिया जीत का गुरूमंत्र
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री(Ravi Shastri) का मानना है कि वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है. उन्हें कंगारू टीम के खिलाफ निश्चिंत होकर खेलना चाहिए. अगर भारतीय टीम धैर्य बनाए रखे और दबाव झेलने में सफल रहे तो वह विजेता साबित हो सकती है. शानदार फॉर्म में चल रहे मोहम्मद शमी के बारे में भी शास्त्री ने राय दी. उनका भी मानना है कि रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में वह अहम भूमिका निभाएंगे.
'आठ या नौ खिलाड़ी कर रहे हैं अच्छा प्रदर्शन'- शास्त्री
पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri)ने कहा,
"जिस तरह से उन्होंने खेला है. यह वैसा ही होगा जैसा उन्होंने पिछले मैच में खेला था. इसके साथ ही वो जल्द ही वर्ल्ड कप अपने हाथ में ले लेंगे. भारत विश्व कप जीतेगा. उन्हें शांत रहकर दबाव से निपटने की जरूरत है. यह फाइनल मैच है इसलिए आपको (भारत) इतना ज्यादा एक्साइटेड नहीं होना चाहिए. आप (भारत) अपनी भूमिका जानते हैं और इस टीम के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यह एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं है. आठ या नौ खिलाड़ी मैच दर मैच अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिए यह अच्छा संकेत है."
मैच में शमी की होगी बड़ी भूमिका
रवि शास्त्री (Ravi Shastri)ने कहा,
"अगर शमी पहली गेंद फेंक रहे हैं तो मैं बल्लेबाजों को 'गुड लक' कहूंगा. उनकी सीम गेंदबाजी और गेंद गिरने का तरीका शानदार है. उन्होंने इस विश्व कप में लगातार सही लेंथ से गेंदबाजी की है. मुंबई में वह अपनी प्रतिभा से बल्लेबाजों को परेशान कर रहे थे. मैं कहूंगा कि यह भारत का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है. जब आप विविधता और कौशल को देखते हैं तो यह शानदार है."
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच देखने को मिलेगी रोमांचक जंग
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया 20 साल बाद विश्व कप फाइनल में आमने-सामने होने जा रहे हैं. 2003 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली कंगारू टीम ने सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हराया था. ऐसे में रोहित शर्मा उस हार का बदला भी लेना चाहेंगे. 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था. इससे पहले 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. कुल मिलाकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक फाइनल देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: सेमीफाइनल में अपने करियर का आखिरी मैच खेल चुका है ये खिलाड़ी, 19 नवंबर से पहले ही कर दिया संन्यास का ऐलान