Ravi Shastri: भारतीय टीम इस साल एशिया कप और वनडे विश्व कप के जैसे बड़े इवेंट में हिस्सा लेने जा रही है. 50 ओवरों के वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत ही भारत में करने जा रहा है. टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से विराट कोहली और रोहित शर्मा को अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला जा रहा है. दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया जा रहा है. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Ravi Shastri ने कोहली और रोहित के भविष्य पर दिया बयान
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से विश्व भर में एक खास पहचान बनाई हैं. लेकिन क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में दोनों खिलाड़ियों का स्ट्राइक रेट सवालों के घेरे में रहता है. क्योंकि आईपीएल में विराट कोहली ने 438 रन जरूर बना लिए हैं. लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 131. 23 रन रहा है. जबकि रोहित शर्मा 130 से भी कम है. इस फॉर्मेट को लेकर में खेलने को लेकर पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बात करते हुए कहा,
''जो भी टी20 इंटरनेशनल भारत अगली खेले, उसमें इन युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए। इनको कड़ी चुनौतियों का सामना करने देना चाहिए। सिलेक्टर्स को अभी से उनको तैयार करना चाहिए''
''विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी खुद को साबित कर चुके हैं, सब जानते हैं कि दोनों कैसे खिलाड़ी हैं. मैं चाहूंगा कि आईपीएल के इन स्टार्स को टी20 इंटरनेशनल खेलने का मौका मिले और विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को वनडे और टेस्ट के लिए फ्रेश रखा जाए.''
''हार्दिक को बना देना चाहिए फुल टाइम कप्तान''
विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया के तीनों प्रारूपों का कप्तान बना दिया गया. लेकिन ऐसा माना जा रहा है. इस साल खेले जाने वाले वनडे विश्व से हिटमैन से किसी प्रारूप से कप्तानी से हटाया जा सकता है. वहीं रवि शस्त्री का मानना है कि हार्दिक पांड्या को फुलटाइम कप्तान बना देना चाहिए. हालांकि वह टी20 में कप्तानी संभाल रहे हैं.