भारतीय कोच रवि शास्त्री ने बताया क्या है महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के कप्तानी में फर्क

Table of Contents
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली का भारतीय क्रिकेट के दो सबसे सफल कप्तान के रूप में देखा जाता है. लेकिन, बतौर अपनी सफलता की स्क्रिप्ट इन धोनी ही कप्तानों ने अलग-अलग लिखी है. तो वहीं टीम हे हेड कोच रवि शास्त्री ने धोनी और विराट को कप्तानी करते हुए बहुत करीब से देखा है. उनसे अच्छा इन दोनों ही कप्तान को कौन जान सकता है.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की उपलब्धियां
भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने धोनी और कोहली की कप्तानी में क्या फर्क दिखता है, वो बताएं उससे पहले जरा हम इन दोनों सफल कप्तान की उपलब्धियों पर नजर डाल देते. सबसे पहले पूर्व भारतीय कप्तान के महेंद्र सिंह धोनी की बात करते हैं.
तो वो एक मात्र ऐसे कप्तान है जिन्होंने टीम इंडिया को आईसीसी के तीनों बड़े खिताब जिताएं हैं. उन्होंने साल 2007 में भारत को टी20 का पहला वर्ल्ड कप दिलाया. साल 2011 में दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप का सरताज बनाया.
साल 2013 में इंग्लैंड में चैंपियन ट्रॉफी का ताज भी पहचाया. इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन की पोशिजन तक लेकर गए. उन्हें अपने समय में टीम इंडिया का सबसे सफल कप्तान के रूप में देखा जाता था.
विराट कोहली की कामयाबियां
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में अभी तक टीम इंडिया को काफी ऊचाईयों तक लेकर गए. तो हर मैच में अपनी टीम के लिए एक कप्तान के तौर पर हटकर एक शानदार बल्लेबाज के रूप में नज़र आए.
विराट ने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज में जीत दिलाने में मदद की. इसके अलावा विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले भारत के ही नहीं बल्कि एशिया के एक मात्र पहले कप्तान हैं.
तो उन्हें आगे भी इसी तरह की जीत के साथ उम्मीद के साथ उनके फैंस उन्हें देखना चाहते हैं. विराट कोहली ने कप्तान के साथ-साथ अपने आप को एक अच्छे और ईमानदार बल्लेबाज के तौर पर भी तैयार किया. जिसे देखा काफी दिलचस्प नजर आता है.
रवि शास्त्री ने बताया धोनी और विराट की कप्तानी में फर्क
हालही में भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने टाइम्स नाउ को इंटरव्यू देते हुए. विराट और धोनी की कप्तानी में फर्क वाले सवाल पर कहा था कि
"धोनी ठंडे दिमाग से चीज़ों को संभालते हैं तो वहीं कोहली का रवैया थोड़ा आक्रामक हो जाता है. पर दोनों ही भारतीय क्रिकेट के सफल कप्तान हैं."