आईपीएल आयोजन को लेकर कोच रवि शास्त्री ने किया विवादित ट्वीट, सौरव गांगुली को नहीं दिया श्रेय

लेकिन इसी क्रम में टीम इंडिया के मौजूदा कोच रवि शास्त्री ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिसके बाद काफी विवाद हो गया।

author-image
Ashish Yadav
New Update

आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन यूएई की धरती पर बहुत बहाली भाति किया गया, कोविड-19 के बीच बीसीसीआई द्वारा आईपीएल का आयोजन होने के बाद लोगों ने बीसीसीआई की जमकर तारीफ की। क्योंकि इस आयोजन में कोविड की वजह से कोई रुकावट नहीं आई। लेकिन इसी क्रम में टीम इंडिया के मौजूदा कोच रवि शास्त्री ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिसके बाद काफी विवाद हो गया।

मुंबई इंडियंस ने जीत आईपीएल का खिताब

publive-image

आईपीएल के 13वें सीजन का खिताब मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया, आईपीएल के फाइनल मैच के दौरान मुंबई और दिल्ली की टीमे आमने सामने थी जिसमें मुंबई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। मुंबई के जीत के बाद लोगों ने मुंबई के प्रदर्शन के अलावा बीसीसीआई की भी खूब तारीफ की। क्योंकि महामारी दौर में आयोजन करना बहुत मुश्किल था।

लोगों के तारीफ अलावा कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने अपने ट्वीट के बदौलत काफी विवाद खड़ा कर दिया, टीम इंडिया के मौजूदा कोच रवि शास्त्री उन्ही लोगों में से एक है, जो बीसीसीआई के आईपीएल के आयोजन करने पर बधाई देते हुए कुछ ऐसा कर दिया की लोगों ने इस पर विवाद खड़ा कर दिया।

रवि शास्त्री का ट्वीट बना कॉन्ट्रोवर्सी

publive-image

टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने आईपीएल के सफल आयोजन के लिए ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह, आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल, बीसीसीआई के अंतरिम सीईओ हेमंग अमीन और साथ ही मेडिकल स्टाफ को बधाई दी, लेकिन उन्होंने इसमें गांगुली का नाम नहीं लिखा। शास्त्री ने ट्वीट कर लिखा-

"इस संभव कार्य और सपने को पूरा करने के लिए जय शाह, बृजेश पटेल, हेमंग अमीन और बीसीसीआई का मेडिकल स्टाफ बधाई का पात्र है"

क्या रवि शास्त्री और गांगुली के बीच का विवाद

publive-image

रवि शास्त्री और सौरव गांगुली के बीच अनबन की बात कोई नई नहीं है, इससे पहले साल 2016 में अनिल कुंबले को भारतीय टीम का कोच बनाने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों के संबंधों में खटास आ गई। साल 2016 के दौरान  भारतीय टीम का कोच चुनने के लिए एक एडवाइजरी कमेटी बनाई गई थी, इस कमेटी में गांगुली के अलावा लक्ष्मण और सचिन भी थे। इस कमेटी ने अनिल कुंबले को कोच चुना।

अनिल कुंबले के कोच बनने के बाद रवि शास्त्री ने अपने कोच नहीं बन पाने का सारा ठीकरा गांगुली पर फोड़ दिया था, शायद यही वजह है कि शास्त्री अब भी गांगुली से नाराज हैं। हालांकि दोनों पूर्व क्रिकेटर ने सार्वजनिक मंच पर ऐसी बात नहीं कबूली।

आईपीएल 2020 रवि शास्त्री सौरभ गांगुली