'एक साल में 2 IPL सीजन हो सकते हैं', रवि शास्त्री ने IPL में बदलाव को लेकर दिया ये बड़ा बयान

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Ravi Shastri in GT vs RR Final IPL 2022

Ravi Shastri: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है जो साल 2008 से खेली जा रही है. पूरी दुनिया में इस लीग की लोकप्रियता काफी ज्यादा है. कई मौकों पर दिग्गज खिलाडियों ने इस लीग से क्रिकेट को हुए फायदे और युवा खिलाडियों को मिल रहे प्लेटफार्म के तौर पर तारीफ भी की है. ऐसे में हाल ही में आईपीएल को लेकर चर्चा का बाज़ार गर्म है.

ऐसे में पूर्व क्रिकेट खिलाडी रवि शास्त्री ने फिर से आईपीएल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उनके अनुसार आईपीएल का दूसरा सीज़न भी जल्द देखने को मिल सकता है.

आईपीएल पर दिया पूर्व कोच ने दिया बयान

Ravi Shastri

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के बाद से ही आगामी आईपीएल सीजनों को लेकर काफी अफवाहें सामने आ रही थी की बोर्ड आने वाले सालों में इस टूर्नामेंट को और बड़ा बनाने के लिए ये इसमें नयी टीम और ज्यादा मैच कराने का प्लान बना रहा है. ऐसे में इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बयान दिया है कि अगर एक साल में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आपको दो सीज़न देखने को मिले तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी. द्विपक्षीय क्रिकेट को कम करके आप फ्रेंचाइजी क्रिकेट को बढ़ावा दे सकते हैं. उन्होंने कहा,

'मुझे लगता है कि आप दो आईपीएल (IPL) सत्रों का आयोजन कर सकते हैं. मुझे बिल्कुल आश्चर्य नहीं होगा. यदि द्विपक्षीय क्रिकेट कम हो जाता है, तो आपके पास साल में आईपीएल के लिए अधिक समय बचेगा और वर्ल्ड कप की तरह अधिक नॉकआउट के साथ प्रारूप खेला जा सकेगा, जो विजेता का फैसला करेगा.'

आईपीएल के विस्तार के लिए द्विपक्षीय टी20 सीरीज हो कम

IPL 2023

आईपीएल को आईसीसी ने हाल ही में लगभग 2.5 महीने की विंडो दी है. इस दौरान आपको सिर्फ आईपीएल ही देखने को मिलेगा कोई और इंटरनेशनल मैच शायद ही खेला जाये. ऐसे में रवि शास्त्री के अनुसार आपको टी20 क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए द्विपक्षीय टी20 सीरीज में कमी करनी होगी. रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के अनुसार,

'आईपीएल का विस्तार किया जा सकता है. यह खेल के लिए बहुत अच्छा है. खिलाड़ियों, प्रसारकों और टीमों के आसपास काम करने वाले लोगों के लिए बहुत अच्छा है. यह (आईपीएल) अब अपने आप में एक इंडस्ट्री है. आपको खिलाडियों के वर्ल्ड लोड को भी ध्यान में रखना होगा और वैश्विक क्रिकेट कार्यक्रम की व्यस्तता को देखते हुए द्विपक्षीय टी20 सीरीज को कम करना ही अच्छा विकल्प है. 

Ravi Shastri ipl रवि शास्त्री आईपीएल