Ravi Shastri: वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच खेले गए मैच में ये सवाल अचानक उठ खड़ा हुआ। एक लाइव मैच में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) से पूछा कि वे इंग्लैंड टीम को कोचिंग देने के बारे में क्या सोचते हैं? इस पर टीम इंडिया के पूर्व कोच ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया। उन्होंने क्या कहा आइये आपको बताते है...
इयोन मोर्गन ने Ravi Shastri इंग्लैंड का सोच बने के लिए पूछा
दरसअल लाइव मैच में इयोन मोर्गन ने रवि शास्त्री (Ravi Shastri)से इंग्लैंड के कोच बनने को लेकर सवाल किया। क्योंकि ये उनका नहीं बल्कि जनता का सवाल था। मतलब जनता की मांग पर मॉर्गन ने शास्त्री की राय जाननी चाही, जिस पर शास्त्री ने भी मजेदार जवाब दिया। टीम इंडिया के पूर्व कोच ने मजाक करते हुए कहा कि वह हिंदी पढ़ाने आएंगे। फिर उन्होंने इयोन मोर्गन को अंग्रेजी में समझाया। उन्होंने कहा कि वह इंग्लैंड की टीम से जुड़कर उन्हें हिंदी सिखाएंगे और क्रिकेट के टिप्स भी देंगे।
लाइव मैच दर्शक ने पूछा सवाल
हुआ कुछ ऐसा कि जब नीदरलैंड की पारी का 20वां ओवर चल रहा था और मोईन अली गेंदबाजी कर रहे थे तो स्टेडियम में बैठे एक दर्शक के हाथ में एक होर्डिंग नजर आया, जिस पर लिखा था- इंग्लैंड को भारतीय कोच की जरूरत है? यही पोस्टर का दृश्य टीवी स्क्रीन पर भी दिखाया गया। इसपर इयोन मोर्गन ने रवि शास्त्री (Ravi Shastri)से इंग्लैंड के मुख्य कोच बनने के बारे में पूछा। नीचे वीडियो में सारा वकिए देखा जा सकता है ।
वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन
गौरतलब हो कि वर्ल्ड कप 2023 इंग्लैंड टीम के लिए अच्छा नहीं रहा है। टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। यहां खराब प्रदर्शन ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करने की उनकी संभावनाओं को भी खतरे में डाल दिया है। अब सवाल यह है कि क्या इंग्लैंड सच में सफेद गेंद क्रिकेट में नए कोच की तलाश कर रहा है? और नहीं।
ये भी पढ़ें : ICC रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख बुरी तरह बौखलाया पाक दिग्गज, जमकर उगला ज़हर