'वह दुनिया का नंबर 1 गेंदबाज है...' रवि शास्त्री ने इस भारतीय गेंदबाज को माना दुनिया का बेस्ट, नाम से ही कांपते हैं बल्लेबाज

author-image
Nishant Kumar
New Update
"वह दुनिया का नंबर 1 गेंदबाज है..." Ravi Shastri ने इस भारतीय गेंदबाज को माना दुनिया का बेस्ट, नाम से ही कांपते हैं बल्लेबाज

Ravi Shastri: टीम इंडिया घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. यानी दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है. पहला मैच इंग्लिश टीम ने 28 रनों से जीता था, जबकि मेजबान टीम ने दूसरा मैच 106 रनों से जीता था. मेजबान टीम की इस जीत के बाद भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri)का बयान काफी वायरल हो रहा है. वह एक गेंदबाज को क्रिकेट के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बता रहे है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

Ravi Shastri ने इस गेंदबाज को बताया सर्वश्रेष्ठ

Ravi Shastri

टीम इंडिया के पूर्व कोच और फिलहाल कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री (Ravi Shastri ) अपने बेबाक बयानों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. शास्त्री अक्सर अपने बयानों के कारण सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते रहते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की. यह पहली बार नहीं है कि पूर्व कोच ने बुमराह की तारीफ की है, वह इससे पहले भी कई बार यॉर्कर किंग की खुलकर तारीफ कर चुके हैं.

रवि शास्त्री ने बुमराह के बारे में बताया

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri ) ने 'द टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में बताया कि, 'बुमराह ने 2016 में जब से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था, तभी से वह टेस्ट खेलने के लिए उत्साहित थे. लेकिन मैंने उनसे कहा कि तुम मेहनत करते रहो और एक दिन तुम टीम में जरूर शामिल होगे. इसके साथ ही वह इस बात से भी नाखुश हैं कि उन्हें सफेद गेंद का विशेषज्ञ माना जाता है. उनका कहना है कि किसी खिलाड़ी ने कैसा प्रदर्शन किया है ये उसके टेस्ट करियर को देखकर पता चलता है.

भारत की जीत में जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान

गौरतलब है कि भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे मैच में टीम इंडिया की जीत में जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा था. इस मैच में उन्होंने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए. इन 9 विकेटों में ओली पॉप का विकेट भी शामिल है, जिन्हें इनस्विंगिंग यॉर्कर गेंद पर बुमराह ने बोल्ड किया था. आपको बता दें कि बुमराह की ये डिलीवरी बेहद मनमोहक थी . इसे देखकर हर किसी को इसकी तारीफ कर रहा. गेंदबाज को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए POTM अवॉर्ड से भी नवाजा गया. 30 वर्षीय तेज गेंदबाज के टेस्ट क्रिकेट आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने महज 34 मैचों में 20.19 की औसत से 155 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग: IPL 2024 से भी बाहर हुए श्रेयस अय्यर, अब इस खिलाड़ी को गौतम गंभीर ने सौंपी KKR की कमान

Ravi Shastri jasprit bumrah Ind vs Eng