भारत ने पाकिस्तान को हराकर टी20 विश्वकप 2022 का आगाज शानदार जीत के साथ किया। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की मजबूत साझेदारी के दम पर 160 रन के लक्षय को रोमांचक अंदाज में हासिल किया। इस मैच में कोहली के बल्ले से शानदार 82 रनो की नाबाद अर्धशतकीय पारी निकली। वहीं हार्दिक के 40 रनो के अहम योगदान से भारत की जीत का रास्ता तय हुआ। मुकाबले के 4 दिन बाद टीम इंडिया के पूर्व कोच और कोमेंटेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने एक भविष्याणी की है। जिसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान की फाइनल में भिड़ंत को लेकर संभावना जताते हुए चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। आईए जानते है उन्होंने क्या कुछ कहा-
रवि शास्त्री ने T20 वर्ल्डकप फाइनल को लेकर की भविष्यवाणी
भारत की टी20 विश्व में पहली जीत के साथ ही टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भारत के फाइनल में पहुंचने की एक भविष्यवाणी की है। साथ ही साथ उन्होंने ये भी बताया कि भारत फाइनल में कौन-सी टीम के साथ भिंडेगी। रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत करते हुए कहा कि,
“इंडियन टीम का आगाज शानदार हुआ है। जब मैं कोहली की पारी देख रहा था तो मुझे हैरानी नहीं हुआ। मैं इसका होने का इंतजार कर रहा था। मुझे पता था कि ऐसा होगा। पिच बल्लेबाजी के अनुकूल थी पाकिस्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड हमेशा बेहद शानदार रहा है। मंच सजा हुआ था और कोहली मैदान पर आए और विराट पारी खेल गए। अगर भारत और पाकिस्तान का फाइनल में सामना होता है तो टीम इंडिया बाजी मार सकती है”
1985 में भारत ने जीता मुकाबला
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने आगे कहा कि, “1985 क्रिकेट टूर्नामेंट की विश्व चैम्पियनशिप में हमारा पहला मुकाबला मेलबर्न में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था। उस मुकाबले को हम जीत गए थे। अब अगर भारत और पाकिस्तान फाइनल में फिर से भिड़ते है तो हम उन्हें हरा देंगे।” बता दें कि भारत का अगला मुकाबला 27 अक्टूबर, गुरूवार को नीदरलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। वहीं 27 अक्टूबर को ही पाकिस्तान का सामना जिम्बाब्वे से होगा।