Ratan Tata को आखिरी विदाई देने उनके श्रद्धांजलि में पहुंचे रवि शास्त्री और सचिन, नम आंखों से किया अंतिम बार दर्शन

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने मुंबई पहुंच कर रतन टाटा (Ratan Tata) के पार्थिव शरीर के अंतिन दर्शन किए। इस दौरान दोनों काफी भावुक नजर आए।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Ravi Shastri and Sachin Tendulkar pays last tribute to Ratan Tata in Mumbai

Ratan Tata: देश के जाने-माने बिजनेसमैन और टाटा एंड संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) के देहांत से पूरा देश शोक में हैं। उन्होंने 9 अक्टूबर की रात मुंबई में अंतिम सांस ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर क्रिकेट जगत तक, हर किसी ने उन्हें नम आंखों से याद किया। रतन टाटा का पार्थिव शरीर मुंबई में रखा गया है जहां हर कोई उन्हें अंतिन विदाई देने पहुंच रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी रतन टाटा को श्रद्धांजली देने मुंबई पहुंचे। 

यह भी पढ़ेंः रतन टाटा की बदौलत बना इन भारतीय खिलाड़ियों का करियर, 4 तो टीम इंडिया को जिता चुके हैं वर्ल्ड कप

Ravi Shastri ने दी RatanTata को श्रद्धांजली

Ravi Shastri last tribute to Ratan Tata Picture

पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने मुंबई पहुंच कर रतन टाटा के अंतिम दर्शन किए और नम आंखों ने उन्हें श्रद्धांजली दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- "उत्कृष्टता, दूरदर्शिता और विनम्रता का प्रतीक, यह समाज के लिए बहुत बड़ा नुकसान है, उनके परिवार के प्रति संवेदना। भगवान उनकी आत्मा को शांती दे।"

https://x.com/ANI/status/1844295742724374812

टाटा ग्रुप से जुड़े थे Ravi Shastri

ravi shastri Ratan Tata

रवि शास्त्री के सफल क्रिकेटर बनने के पीछे रतन टाटा का महत्त्वपूर्ण योगदान था। दरअसल 1983 वर्ल्ड कप के दौरान टाटा ग्रुप ने टीम इंडिया (Team India) के कुछ खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए सहयोग किया था। जिसमें रवि शास्त्री का नाम भी शामिल है। उस समय रवि शास्त्री टाटा स्टील के लिए खेला करते थे। इसके बाद उन्होंने रतन टाटा के सपोर्ट से भारत को 1983 वर्ल्ड कप का विजेता बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया बल्कि कई सालो तक देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया।

 Ratan Tata के अंतिम दर्शन करने पहुंचे Sachin Tendulkar 

Sachin Tendulkar last tribute to Ratan Tata

रवि शास्त्री के अलावा सचिन तेदंलुकर (Sachin Tendulkar) भी रतन टाटा के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने उनके घर पहुंचे। उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

रतन टाटा को श्रद्धांजली देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट भी शेयर किया। उन्होंने लिखा- "श्री रतन टाटा ने न सिर्फ अपने जीवन में बल्कि अपनी मौत में भी देश को हिलाकर रख दिया। मैंने उनके साथ कुछ वक्त बिताया। लेकिन लाखों लोग जो उनसे कभी नहीं मिले, वे भी मेरी तरह इस वक्त पीड़ित हैं। यही उनका प्रभाव है। जानवरों के प्रति प्यार से लेकर अपने परोपकार तक, टाटा ने दिखाया है कि सच्ची प्रगति तभी हासिल की जा सकती है। जब हम उन लोगों की देखभाल करें जो खुद की देखभाल नहीं कर सकते। श्री टाटा, आप जो संस्थान बनाते हैं, आपकी विरासत जीवित रहती है।"

यह भी पढ़ेंः  Nitish Kumar Reddy की फिफ्टी और 2 विकेट से खत्म हुआ इन 3 ऑल राउंडर का करियर, गंभीर का लाडला भी शामिल

Ravi Shastri sachin tendulkar