Rohit Sharma को कप्तान बनाये जाने पर पूर्व कोच Ravi Shastri ने तोड़ी चुप्पी, हिटमैन के लिए कह दी ये बड़ी बात

author-image
Amit Choudhary
New Update
Chris Gayle picked Rohit Sharma

टी20 क्रिकेट के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अब वनडे क्रिकेट में भी भारतीय टीम का नियमित कप्तान बना दिया गया है. बीते कुछ महीने पहले टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने T20 World cup 2021 के बाद खेल के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था.

जिसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम का नया कप्तान बनाया गया था. और अब साउथ अफ्रीका के (IND vs SA) दौरे से पहले विराट से वनडे क्रिकेट की कप्तानी भी वापस ले ली गयी है. रोहित शर्मा के कप्तान बनाए जाने पर अब टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी एक बड़ा बयान दिया है.

Rohit Sharma एक परफेक्ट टीम मैन हैं: रवि शास्त्री

Rohit Sharma

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi shastri) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे टीम के कप्तान बनाए जाने के बीसीसीआई (BCCI) के फैसले को बिलकुल सही बताया है. उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक परफेक्ट टीम मैन बताया हैं. "द वीक" के साथ एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा,

रोहित शर्मा हमेशा वही करते हैं जो टीम के लिए बेस्ट होता है. वो टीम के हर एक खिलाड़ी का पूरा फायदा उठाते हैं. रोहित और विराट कोहली वनडे और टेस्ट दोनों के महान खिलाड़ी हैं. इस टीम के पास बेहतरीन तेज गेंदबाजी अटैक है जिसने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हराया. और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के आये हैं.

publive-image

रवि शास्त्री को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार के बाद टीम का कोच नियुक्त किया गया था. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और रवि शास्त्री (ravi Shastri) के बीच के सम्बन्ध काफी अच्छे थे. दोनों को अक्सर एक दुसरे की तारीफ़ करते हुए देखा गया है. T20 World cup 2021 के बाद कोच शास्त्री और उनके सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल समाप्त हो गया. और उन्होंने इसे आगे बढाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.

जिसके बाद भारतीय पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और इंडिया ए की कोचिंग कर चुके राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को अगले 2 सालों के लिए भारतीय टीम का नया कोच बनाया गया. तो वही विराट कोहली भी अब केवल टेस्ट क्रिकेट में ही टीम के कप्तान रह गए हैं.

Ravi Shastri Rahul Dravid Virat Kohli bcci Rohit Sharma IND VS SA