आज टीम इंडिया के हेड कोच और अपने समय के स्टाइलिश खिलाड़ियों में से एक रहे रवि शास्त्री का जन्मदिन हैं. रवि शास्त्री का नाम भारतीय क्रिकेट के साथ साथ विश्व क्रिकेट में भी बहुत बड़ा रहा हैं. क्रिकेट फैंस उनकी कमेंटरी के साथ साथ उनके खेल के भी दिवाने रहे.
आज अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको रवि शास्त्री से जुड़े पांच ऐसे बड़े विवादों के बारे में बताने का रहे है, जिनके बारे में आपकों शायद ही पता होगा.
आइये डालते है, एक नजर रवि शास्त्री से जुड़े 5 बड़े विवादों पर -
# जब हेड कोच को लेकर रवि शास्त्री और सौरव गांगुली के बीच हुआ विवाद
टीम इंडिया के हेड कोच और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बीच विवाद की खबरें किसी से भी छिपी नहीं है. यह बात साल 2016 की हैं, जब सीएसी को नए कोच के चयन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उस समय रवि शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच नहीं बन पाए थे और उन्होंने इसका जिम्मेदार सौरव गांगुली को माना था.
सीएसी में उस समय सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली थे. इंटरव्यू के समय जब रवि शास्त्री का नंबर आया तब वह अपने परिवार के साथ बैंककॉ में छुट्टियाँ मना रहे थे. शास्त्री वीडियो कॉल के जरिये इंटरव्यू देने आये थे और यह बात सौरव गांगुली को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई.
सौरव गांगुली ने रवि शास्त्री का इंटरव्यू भी नहीं लिया और मीटिंग छोड़ बीच में ही बाहर चले गये थे. इस पर रवि शास्त्री ने भी अपने एक बयान में कहा था कि
''सिलेक्शन कमेटी का एक सदस्य (सौरव गांगुली) तो इंटरव्यू प्रोसेस के दौरान मौजूद ही नहीं थे. ये मेरी और सिलेक्शन प्रोसेस की बेइज्जती है. मैंने टीम डायरेक्टर के रूप में अच्छा काम किया था और कोच ना बन पाने को लेकर काफी दुखी हूँ.''
रवि शस्त्री के बयान के बाद सौरव गांगुली ने भी उनको जवाब देते हुए कहा था, कि ''शास्त्री को पूरे फैक्ट्स की जानकारी नहीं हैं. मैंने उनकी बेइज्जती नहीं की. मेरी मीटिंग पहले से तय थी, इसलिए मैं गया था.अगर शास्त्री ऐसा सोचते हैं कि मेरी वजह से वे कोच नहीं बन पाए, तो वह मूर्खों की दुनिया में जी रहे है.''
# निमरत कौर के साथ जुड़ा नाम
साल 2018 में रवि शास्त्री का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर के साथ जोड़ा गया था. खबरें तो यहां तक आ रही थी, कि दोनों एक दूसरे को डेट भी कर रहे है. निमरत कौर और रवि शास्त्री की पहली मुलाकात साल 2015 में एक जर्मन कार कंपनी की लॉन्चिंग के दौरान हुई थी. जिसके बाद ये दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों एक दूसरे को डेट भी करने लगे.
बाद में निमरत कौर ने इन सभी बातों को अफवाह बताया था और ट्वीट कर लिखा था, ''फैक्ट यह है कि ,मुझे रूट कनाल की जरूरत हो सकती है, लेकिन आज मेरे बारे में छप रही सारी खबरें फिक्शन हैं. कुछ और फैक्ट फिक्शन बहुत ज्यादा दर्द दे सकते हैं.''
इस रिलेशनशिप को लेकर रवि शास्त्री का कोई बयान सामने नहीं आया. इससे पहले भी शास्त्री का नाम 80 के दशक में अमृता सिंह के साथ भी जोड़ा जा चुका है. सन 1990 में रवि शास्त्री ने रितु सिंह के साथ शादी की थी और दोनों की एक बेटी भी हैं.
# अजहर फिल्म को लेकर जुड़ा विवाद
साल 2016 में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूदीन की बायोपिक 'अजहर' रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में अजहरूदीन के किरदार में इमरान हाशमी और रवि शास्त्री की भूमिका में गौतम गुलाटी नजर आये थे. अजहर फिल्म में रवि शास्त्री ने खुद के कैरेक्टर को दिखाए जाने पर आपत्ति जताई थी.
दरअसल इस फिल्म में रवि शास्त्री के किरदार को काफी 'Womaniser' दिखाया गया था. फिल्म के एक सीन में शास्त्री को एक महिला के साथ होटल रूम में दिखाया गया था, जिसको लेकर शास्त्री ने काफी सवाल खड़े किये थे.
रवि शास्त्री को फिल्म में काफी रंगीनमिजाज और अय्याश दिखाया गया था. रवि शास्त्री ने अपने एक बयान में कहा था कि मैं अजहर को जानता हूँ और मुझे नहीं लगता कि अजहर को रील लाइफ में देखने की जरूरत है.
# जब शास्त्री ने दिया था विवादित बयान
यह बात साल 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे की है. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारत और मेजबान टीम के बीच सबसे पहला टेस्ट एडिलेड के मैदान पर खेला गया था और टीम इंडिया ने यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक अंदाज में 31 रनों से जीतकर अपने नाम किया था.
इस टेस्ट मैच में मिली यादगार जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री का सीरीज के ऑफिसियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने लाइव शो के दौरान इंटरव्यू लिया था. इंटरव्यू के दौरान रवि शास्त्री ने ऐसा कुछ कहा था, कि दुनियाभर में उनको जमकर ट्रोल किया.
दरअसल लाइव शो के दौरान सुनील गावस्कर ने रवि शास्त्री से यह सवाल किया था कि ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा था, जब ऑस्ट्रेलिया की टीम अच्छी टक्कर दे रही थी. इस पर रवि शास्त्री ने कहा, ''हमें पता था कि वो मैच नहीं छोड़ सकते, लेकिन कुछ समय के लिए हमारी गोटी हमारे मुहं में थी.''
# शराबी कहकर प्रशंसक करते हैं ट्रोल
रवि शास्त्री को आये दिन सोशल मीडिया पर शराबी कहकर खेल प्रेमियों द्वारा ट्रोल किया जाता है और यह बात अब एकदम आम सी हो चुकी है. कई लोग तो सोशल मीडिया पर यहाँ तक कह देते है, कि रवि शास्त्री ड्रेसिंग रूम में भी शराब के नशे में रहते है.
ड्रेसिंग रूम के साथ साथ प्रेस कांफ्रेंस और टीम के खिलाड़ी के साथ बाहर घूमने फिरने तक में भी हर समय शराब के समय में रहते है. इतना ही नहीं ट्वीटर पर रवि शास्त्री की शराब की बोतलों के साथ कई 'MEME ' की तस्वीरें तक मिल जाएँगी.