पंत या दिनेश कार्तिक? सेमीफाइनल में किसे देखना चाहते हैं रवि शास्त्री, खुद इस खिलाड़ी को बताया खतरनाक

author-image
Rahil Sayed
New Update
Ravi Shastri

Ravi Shastri: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में 10 नवंबर गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड ओवल में सेमीफाइनल मुकाबला खेलने वाली है. जिसके लिए एक बार फिर दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है कि आखिर इंग्लिश टीम के खिलाफ प्लेइंग 11 में किसको मौका मिलना चाहिए.

बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी इस समय खराब फॉर्म से गुज़र रहे हैं. जहां कार्तिक ने विश्वकप में खेले 4 मुकाबलों में महज़ 14 रन बनाए. वहीं पंत ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपने पहले मैच में सिर्फ 3 रन बनाए. हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए अपना विकेटकीपर चुन लिया है.

Ravi Shastri ने किया ऋषभ पंत को बैक

Rishabh Pant

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 में खेलने के लिए दिनेश कार्तिक के ऊपर ऋषभ पंत को चुना है. उन्होंने भारत के ज़िम्बाब्वे को हराने के बाद कहा कि,

"दिनेश एक शानदार टीम प्लेयर हैं. लेकिन जब इंग्लैंड या न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की बात आती है, तो उनके आक्रमण को देखकर मुझे लगता है कि आपको एक मजबूत बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत है, जो एक मैच विजेता और एक बाएं हाथ का खिलाड़ी हो."

उन्होंने आगे पंत को एक्स फेक्टर बताते हुए कहा कि,

"उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है. पंत ने हाल ही में एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टीम को अपने दम पर मैच जिताया. मैं पंत के साथ जाऊंगा, सिर्फ इसलिए नहीं कि वह यहां खेले, बल्कि एक्स-फैक्टर एंगल के कारण, जो वह सेमीफाइनल डिजर्व करता है."

"आपको अपनी टीम में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत है"

Ravi Shastri on Rishabh Pant

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि भारत को अपनी प्लेइंग 11 में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज़ की ज़रूरत है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत एडिलेड में खेल रहा है. जहां की बाउंड्री छोटी होती हैं. ऐसे में बाएं हाथ का खिलाड़ी यानि पंत एडिलेड में इंग्लैंड के गेंदबाज़ी अटैक को काफी परेशान कर सकते हैं. रवि शास्त्री ने कहा,

"आप एडिलेड में खेल रहे हैं, शॉर्ट बाउंड्री स्क्वायर, एक और कारण है कि इंग्लैंड के गेंदबाज़ी अटैक को बाधित करने के लिए एक बाएं हाथ का खिलाड़ी होना चाहिए. यदि आपके पास बहुत अधिक दाहिने हाथ वाले बल्लेबाज होंगे, तो वह काफी ज़्यादा सामान हो जाएगा. इंग्लैंड के पास एक अच्छा गेंदबाज़ी आक्रमण है, बाएं हाथ और दाएं हाथ के विविध गेंदबाज़ हैं."

शास्त्री ने आगे कहा कि,

"आपको अपनी टीम में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत है, जो खतरनाक हो और अंतिम ओवरों में आपको एक गेम जिताकर दे सके. भले ही आपने टॉप ऑर्डर के 3 या 4 विकेट खो दिए हों."

Ravi Shastri team india indian cricket team Dinesh Karthik rishabh pant ICC T20 WC 2022 IND vs ENG 2022