IPL ऑक्शन में जगह ना मिलने के बाद भी निराश नहीं है अंडर-19 स्टार, कहा- एक दिन जरूर बनेंगे टूर्नामेंट का हिस्सा

Published - 09 Feb 2022, 01:46 PM

U19 World Cup: फिल्म 'इकबाल' से मिलती है Ravi Kumar की कहानी, छिप-छिपकर खेलते थे क्रिकेट, कोच ने की...

भारतीय अंडर 19 टीम के वर्ल्डकप हीरो रवि कुमार (Ravi Kumar) ने अपनी गेंदबाज़ी से सबको काफी प्रभावित किया है. वेस्टइंडीज़ में खेला गया आईसीसी अंडर 19 वर्ल्डकप 2022, भारतीय टीम ने जीता और इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने 4 बार अंडर-19 विश्वकप जीतने का खुद का रिकॉर्ड तोड़कर पांचवीं बार वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास बना दिया. ऐसे में टूर्नामेंट में लगभग हर एक खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि टूर्नामेंट के शुरुआत में कप्तान यश ढुल समेत कई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए थे. जिसके संबंध में तेज़ गेंदबाज़ रवि कुमार (Ravi Kumar) ने बड़ा खुलासा किया है.

Ravi Kumar ने किया बड़ा खुलासा

ravi kumar

भारतीय अंडर 19 टीम के ज़बरदस्त लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ रवि कुमार (Ravi Kumar) ने भारतीय कैंप में कोरोना की दस्तक को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. आपको बता दें कि, अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत में भारतीय टीम के कई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसमें टीम के कप्तान यश ढुल भी शामिल थे. यह बात टीम के अन्य खिलाड़ियों को नहीं बताई गई थी, ऐसा इसलिए किया गया था ताकि टीम का मनोबल और हौसला टूटे नहीं और टीम अच्छे प्रदर्शन का सिलसिला आगे भी जारी रख सके.

रवि कुमार ने इस मामले के संबंध में अमर उजाला से बात करते हुए कहा कि, जिस दिन टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेला जाने वाला था, उस दिन सुबह उन्हें पता लगा कि टीम के कुछ खिलाड़ी कप्तान समेत कोरोना की चपेट में हैं और आयरलैंड के मैच में टीम की कप्तानी निशांत सिंधू कर रहे हैं.

आईपीएल में खेलने का है सपना

ravi kumar

तेज़ गेंदबाज़ रवि कुमार (Ravi Kumar) का नाम आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में तो नहीं है, लेकिन इस खिलाड़ी ने इस बात की पुष्टि की है कि आज नहीं तो कल वह आईपीएल का हिस्सा ज़रूर होंगे. सही मायनों में रवि कुमार सबकी नज़रों में तब चढ़े हैं. जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ क्वाटरफ़ाइनल मुकाबले में 3 विकेट चटकाया थीं. अपने उस ज़बरदस्त प्रदर्शन से रवि ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. वहीं रवि कुमार ने भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण की टीम में मौजूदगी को लेकर कहा कि,

"वीवीएस लक्ष्मण की टीम में मौजूदगी बड़ी बात रही। उनका दोस्तों सा व्यवहार और हर वक्त प्रेरित करना खास था. फाइनल से पहले हेड कोच ऋषिकेश कानितकर और लक्ष्मण ने यही कहा कि उन्हें दिमाग में कोई बोझ नहीं रखना है और अपना प्राकृतिक खेल खेलना है."

Tagged:

Ravi Kumar india under 19 team ICC U19 World Cup 2022 ipl
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.