टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब दो महीने का समय ही बचा है। दो महीने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा बनने के लिए सभी भारतीय खिलाड़ी अपना दमदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं। वहीं, Arshdeep Singh ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ़ खेले गए मुकाबले में बेहद शानदार प्रदर्शन दिखाया। जिसके बाद उनके खेल से इंप्रेस होकर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बड़ा बयान दिया है।
Arshdeep Singh के खेल प्रदर्शन से इंप्रेस होकर शास्त्री ने दिया बयान
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे पर अर्शदीप (Arshdeep Singh) के प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद, विश्व कप में उनके संभावित चयन पर बहस जारी है। लेकिन शास्त्री ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथे टी 20 मैच की शुरुआत से पहले फैन कोड के साथ बातचीत में स्वीकार किया कि उन्होंने अर्शदीप को अपनी फॉर्म के कारण टीम में चुना होगा और पेस अटैक में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की पसंद में शामिल होंगे। रवि ने फैन कोड पर बातचीत के दौरान कहा,
“भारतीय टीम को वैरायटी की जरूरत है और ऑस्ट्रेलिया में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आमतौर पर अच्छा काम करते हैं। वो एक अलग तरह का बाउंस और एंगल बनाते हैं। वो भारतीय अटैक के लिए एकदम परफेक्ट गेंदबाज होंगे। भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और शमी टीम का हिस्सा होने चाहिए और अगर आप उसमें अर्शदीप को रख दें तो उन्हें शायद खेलने का मौका मिल सकता है।
मैं तो लूंगा उसको। मैं उसको वैरायटी के लिए लूंगा जिसको बैठना होगा वो बाहर बैठ सकते हैं। अगर चार तेज गेंदबाज हैं तो मैं तीन दाएं हाथ के और एक बाएं हाथ के गेंदबाज का चयन करूंगा। आपके पास ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या तो हैं ही”।
Arshdeep Singh की गेंदबाजी की मदद से भारत ने जीती टी20 सीरीज
टीम इंडिया 6 अगस्त को खेले जाने वाले चौथे टी20 मुकाबले से पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे थी। जिसके बाद टीम को सीरीज अपने नाम करने के लिए एक और मुकाबला जीतने की जरूरत थी। अर्शदीप ने फ्लोरिडा में भारत की जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने इस मुकाबले में 3.1 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
जानकारी के लिए बता दें कि युवा अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को 2022 के आईपीएल में पंजाब किंग का हिस्सा बनाया गया था, जहां उन्होंने डेथ ओवरों में अपनी शानदार गेंदबाजी और अपनी इच्छा से यॉर्कर देने की क्षमता के साथ दिग्गजों और विशेषज्ञों को प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं, जिसके उन्हें बाद भारतीय टीम में शामिल किया गया था