भारतीय टीम के युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में प्रदर्शन कमाल का रहा। अपनी गेंदबाजी से उन्होंने बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया। इसके बाद रवि बिश्नोई को इस प्रदर्शन का इनाम भी मिला। आईसीसी द्वारा जारी टी20 खिलाड़ियों की रैंकिंग में वह पहला स्थान हासिल करने में कामयाब रहे। इसके बावजूद रवि बिश्नोई के क्रिकेट करियर पर संकट के काले बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। 32 साल के एक खिलाड़ी की वजह से उनके (Ravi Bishnoi) टीम से बाहर होने की आशंका है।
करियर शुरू होते ही Ravi Bishnoi के संन्यास लेने की आई नौबत
भारत में इन दिनों घरेलू टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसमें भारतीय खिलाड़ियों धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिल रहे है। विजय हज़ारे ट्रॉफी में खिलाड़ी प्रभावशाली प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं।
इसी बीच 32 साल के एक दाएं हाथ के स्पिनर ने बेहतरीन गेंदबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इसके बाद से ही रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की टीम में जगह पर खतरे के काले बादल मंडराते नजर आने लगे। हम जिस खिलाड़ी का जिक्र कर रहे हैं वह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हैं, जिन्होंने साल 2021 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
इस वजह से Ravi Bishnoi का कटेगा टीम से पत्ता?
दरअसल, 11 दिसंबर मुंबई और तमिल नाडु के बीच विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 का चौथा कॉर्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें वरुण चक्रवर्ती ने प्रभावशाली गेंदबाजी कर अपनी टीम तमिलनाडु को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 10 ओवरों में 37 रन खर्च करते हुए तीन विकेट हासिल की। इस दौरान वरुण चक्रवर्ती का इकानॉमी रेट 3.70 का रहा।
इस प्रदर्शन के बाद से ही दावा किया जा रहा है कि वरुण चक्रवर्ती की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। उन्होंने भारत के लिए छह ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें वह दो विकेट चटकाने में सफल रहें। वरुण चक्रवर्ती को आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में साल 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ देखा गया था।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू