Ravi Bishnoi: रणजी ट्रॉफी 2024 इस समय भारत में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में कई युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में अपने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के युवा लेग स्पिनर रवि स्पिनर (Ravi Bishnoi) का भी इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. उन्होंने शुरूआती मैच में तमिलनाडु के बल्लेबाजों की जमकर रिमांड ली और अपनी गेंदबाजी की फिरकी में का जलवा दिखाते हुए चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है.
Ravi Bishnoi ने गेंद से रणजी में मचाई तबाही
दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2024 में एलीट, ग्रुप सी में गुजरात का मुकाबला तमिलनाडु से है. इस मैच में तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर सभी विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए. इसके जवाब में तमिल नायडू ने भी पहले हाफ में अच्छा खेल दिखाया. उन्होंने पहली पारी में 250 रन बनाए थे. इस मैच में तमिलनाडु 250 से ज्यादा रन बना सकता था. लेकिन रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)ने कई अहम साझेदारियां तोड़ी और तमिल को 250 पर समेट दिया.
तमिलनाडु के खिलाफ बिश्नोई ने झटके 4 विकेट
आपको बता दें कि रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)ने तमिल नायडू के खिलाफ 17 ओवर में 4 कि ईकानमी से रन देकर 4 विकेट लिए. सबसे पहले उन्होंने विजय शंकर को 33 रन पर आउट कर प्रदोष रंजन पॉल के साथ साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद स्पिनर ने एम मोहम्मद और वॉरियर के बीच साझेदारी का भी पतन किया . दोनों के बीच 53 रनों की साझेदारी हुई. आपको बता दें कि बिश्नोई ने इस मैच में कप्तान साई किशोर को 2 रन आउट किया था. इसके साथ ही विजय शंकर, एन जगदीसन और एम मोहम्मद बिश्नोई के शिकार बने.
रवि बिश्नोई का ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है. ऐसे में उनकी फॉर्म से टीम इंडिया को फायदा हो सकता है. अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो 22 वर्षीय बिश्नोई ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक कुल 1 वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने अपने एकमात्र वनडे में एक विकेट लिया है और टी20 इंटरनेशनल में 17.12 की औसत से 16 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 7.09 रही है.
ये भी पढ़ें: किसी के पिता है ड्राइवर तो किसी के सेक्युरिटी गार्ड, IPL 2024 में 10 मिनट के भीतर करोड़पति बन गए ये 3 खिलाड़ी