Ravi Bishnoi: टीम इंडिया इस वक्त वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेल रही है, जहां टीम का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इस बीच टीम से बाहर चल रहे स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई भी अपनी शानदार फॉर्म में लौट आए हैं. इसका अंदाजा उनके हालिया प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है. इन दिनों भारत में खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचा रखा है. उनकी खतरनाक फॉर्म देख सेलेक्टर अजीत अगरकर के भी हो श उड़ने वाले हैं. 13 विकेट लेकर उन्होंने खिलाड़ियों के मन खौफ पैदा कर दिया है. क्या है पूरी खबर आइये जानते हैं.
Ravi Bishnoi ने झटके 13 विकेट
मालूम हो कि वर्ल्ड कप के साथ-साथ देश में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी खेला जा रहा है. इसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया से बाहर चल रहे रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने खतरनाक फॉर्म हासिल कर लिया है. इसका अंदाजा उनके हालिया प्रदर्शन से लगाया जा सकता है. आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में उन्होंने गुजरात के लिए अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6 की इकोनॉमी से 13 विकेट लिए हैं. गेंदबाज के आंकड़ों को देखकर उनके प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है.
एशियन गेम्स 2023 में भी बिश्नोई ने किया था शानदार प्रदर्शन
आपको बता दें कि सिर्फ इस टूर्नामेंट में ही नहीं बल्कि एशियन गेम्स 2023 में रवि बिश्नोई(Ravi Bishnoi) का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था. मालूम हो कि एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया ने गोल्ड मेडल जीता था. टीम को जीत दिलाने में बिश्नोई का अहम योगदान था .उन्होंने इस प्रतियोगिता में 3 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 5 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने नेपाल के खिलाफ 4 ओवर में 6 की इकोनॉमी से 24 रन देकर 3 विकेट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया .
Ravi Bishnoi का अब तक ऐसा रहा है अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब हो कि इन दोनों टूर्नामेंट से पहले रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)का फॉर्म बेहद खराब दौर से गुजर रहा था. वे वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में विकेट लेने के लिए तरस रहे थे. अगर वह विकेट भी ले रहे थे तो काफी रन भी बर्बाद कर रहे थे. लेकिन अब उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली है. 22 वर्षीय खिलाड़ी के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो बिश्नोई ने अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 1 वनडे और 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने अपने एकमात्र वनडे में एक विकेट लिया है और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 17.12 की औसत से 25 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 7.09 रही है.
यह भी पढ़ें: विश्व कप 2023 में एक साथ 3 बड़ी चैंपियन टीमों को हराकर अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, अपने नाम किया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड