रवि बिश्नोई बन गए हवाई जहाज, 5 सेकंड तक हवा में तैरते हुए 1 हाथ से लपका कैच, VIDEO हुआ वायरल

Published - 07 Apr 2024, 06:15 PM

Ravi Bishnoi बन गए हवाई जहाज, 5 सेकंड तक हवा में तैरते हुए 1 हाथ से लपका कैच, VIDEO हुआ वायरल

Ravi Bishnoi: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में एलएसजी और जीटी के बीच इकाना स्टेडियम में लखनऊ में मैच खेला गया. इस मैच में फिल्डिंग का उच्च स्तर देखने को मिला लेकिन जो फिल्डिंग लखनऊ के स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने की वो बेमिसाल थी. बिश्नोई की फिल्डिंग को देखकर टीवी मोबाईल से चिपके करोड़ों फैंस और स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शक हैरान रह गए. आईए आपको इस बेहतरीन कैच के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Ravi Bishnoi का बेमिसाल कैच

  • रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को उनकी बेहतरीन लेग स्पिन गेंदबाजी के लिए जाना जाता है.
  • गुजरात के खिलाफ उन्होंने अपनी ही गेंद पर ऐसा जबरदस्त कैच पकड़ा ही देखने वाले की आंखे खुली की खुली रह गई.
  • गुजरात की पारी के 8 वें ओवर की दूसरी गेंद पर रवि विश्नोई ने केन विलियमसन (Kane Williamson) का कमाल का कैच पकड़ा.
  • विश्नोई की घूमती हुई गेंद को विलियमसन जैसे दिग्गज भी नहीं समझ पाए और उन्हीं की तरफ उल्टे खेल बैठे.
  • रवि ने अपनी दायीं तरफ छलांग लगाते हुए जबरदस्त कैच पकड़ा. ये विकेट बेहद अहम था.
  • विलियमसन का विकेट गिरने के बाद गुजरात के जीत कीि संभावना बढ़ गई.

सेलिब्रेशन हुआ वायरल

  • रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने केन विलियमसन का कैच पकड़ कर जिस तरह सेलिब्रेट किया उसका वीडियो वायरल हो रहा है.
  • हवा में उछलते हुए बेहतरीन कैच लेने के बाद बिश्नोई क्रीज पर ही बैठ गए और दोनों बाहें फैलाकर मुस्कुराने लगे.
  • उनके इस जबरदस्त कैच के बाद टीम के सभी साथी खिलाड़ियों ने उन्हें गले लगाकर बधाई दी.
  • रवि बिश्नोई को देख ऐसा लग रहा था कि उन्होंने ऐसा कैच पकड़ लिया है जिसके लिए शायद वे तैयार नहीं थे और न ही कैच पकड़ने के बाद उन्हें विश्वास हो रहा था.

टीम के मुख्य स्पिनर

  • एलएसजी स्कवॉड में अमित मिश्रा जैसे अनुभवी और सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं. वे भारत के लिए लंबे समय तक खेल चुके हैं.
  • आईपीएल में भी उनका लंबा और सफल करियर रहा है. एलएसजी के लिए खेलते हुए भी वे सफल रहे हैं. इसके बावजूद एलएसजी के मुख्य स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) हैं.
  • 23 साल का ये खिलाड़ी टीम का नियमित हिस्सा है और लगातार तीसरे साल उनका टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन रहा है.
  • जीटी वाले मैच से पहले उन्होंने एलएसजी के लिए 32 मैच खेले हैं जिसमें 30 विकेट उनके नाम रहे हैं.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली को ट्रोल करने चला था पाकिस्तानी खिलाड़ी, मोहम्मद कैफ ने 1 ट्वीट से कर दी बोलती बंद

Tagged:

kane williamson LSG vs GT ravi bishnoi LSG IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.