भारत के उभरते सितारे और पंजाब किंग्स (किंग्स इलेवन पंजाब) के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने अंडर-19 विश्व कप 2020 में अपनी गेंदबाजी से सभी को हैरान कर दिया था। उसके बाद युवा स्पिनर ने पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए आईपीएल 2020 में 12 विकेट चटकाए थे। अब इस स्पिनर ने अपनी संघर्षभरी दास्तां सुनाई है कि वह इस मुकाम तक कैसे पहुंचे।
Ravi Bishnoi ने सुनाई संघर्ष की कहानी
ऐसा कहा जाता है कि यदि आप किसी चीज को पूरे दिल से चाहो, तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलाने के लिए एकजुट हो जाती है। जब आप रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की संघर्ष की कहानी सुनेंगे, तो आपको भी यही अहसास होगा। राजस्थान के 20 वर्षीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने खुलासा किया है कि वह ट्रेनिंग के लिए मजदूरी भी कर चुके हैं। यू-ट्यूब चैनल स्पोर्ट्स यारी को दिए इंटरव्यू में रवि ने बताया,
"नाकामी आपकी तरक्की की राह का अहम हिस्सा है। लेकिन जब आपको मौका मिल जाए तो फिर उसे बर्बाद न होने दें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। अपने सपने को सच करने के लिए मैंने जोधपुर में अपने कोच प्रद्योत सिंह राठौर और शाहरुख पठान के साथ मिलकर स्पार्टन नाम से एक क्रिकेट एकेडमी शुरू की थी। पैसे नहीं होने की वजह से एकेडमी की पिच और बाकी सुविधाएं जुटाने के लिए मैं और मेरे कई साथी सीमेंट की बोरी से लेकर ईंट तक उठाते थे। मुझे आज भी याद है कि मैंने बारहवीं की बोर्ड परीक्षा पर राजस्थान रॉयल्स के ट्रायल्स को तरजीह दी। मैं रिजेक्ट हो गया, लेकिन कोशिश नहीं छोड़ी।"
केएल राहुल और कोच कुंबले ने किया सपोर्ट
किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए आईपीएल एक बेहतरीन मंच है, जहां वह अपनी प्रतिभा को दिखाकर अपने करियर को ऊंचाईयों तक पहुंचा सकता है। बिश्नोई ने पिछले सीजन पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू मैच खेला था। जहां, उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाए थे और सभी को आकर्षित किया था। Ravi Bishnoi ने अपने कप्तान केएल राहुल की तारीफ करते हुए कहा,
"जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू मैच में मैंने पार्टनरशिप तोड़ी और एक ही ओवर में दो विकेट लिए तो पूरी टीम ने मेरी तारीफ की। खासतौर पर कप्तान राहुल हमेशा सपोर्ट करते हैं। इतना ही नहीं, इस लेग स्पिनर ने पंजाब के कोच अनिल कुंबले और अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ से मिली टिप्स को भी अहम बताया। इन दोनों की वजह से ही मेरा आत्मविश्वास बढ़ा और मैं नेट्स में क्रिस गेल, निकोलस पूरन और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी कर पाया। मुझे लगा कि जब मैं नेट्स पर इन जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को रोक सकता हूं तो फिर मैदान पर भी किसी भी बल्लेबाज को दबाव में ला सकता हूं।"
Ravi Bishnoi ने जताया खिताब जीतने का विश्वास
पंजाब किंग्स अब तक आईपीएल में एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। फ्रेंचाइजी लीग में पिछले साल केएल राहुल के नेतृत्व में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। मगर अब बिश्नोई को विश्वास है कि उनकी टीम आईपीएल खिताब जीतने में सफल रहेगी। इसपर उन्होंने कहा,
"डेविड मलान, झाय रिचर्डसन और शाहरुख खान जैसे खिलाड़ियों के जुड़ने के बाद टीम की ताकत बढ़ गई है और संतुलन अच्छा हो गया है। पिछले सीजन के 14 मैच में 12 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि मैं इस बार भी खुद को साबित करना चाहूंगा और टीम की जीत में अपना योगदान दूंगा। मुझे विश्वास है कि इस बार भाग्य हमारे साथ रहेगा और पंजाब आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रहेगा।"