Ravi Bishnoi: आईपीएल का आगामी सीजन अब से कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. 22 मार्च से 17वें आईपीएल सीजन की शुरुआत होने जा रही है. इस सीजन की शुरुआत से पहले टीम इंडिया और लखनऊ सुपर जाइंट्स के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई का कमाल का तूफानी प्रदर्शन देखने को मिला है. लेकिन खास बात ये है कि ये प्रदर्शन गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से देखने को मिला. उन्होंने तूफानी और शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 15 गेंदों में अपने बल्ले से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी है. आइए आपको उनके प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं....
Ravi Bishnoi ने बल्ले से मचाया कोहराम
दरअसल रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) उदयपुर में चल रहे मेवाड़ क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. टीम इंडिया और आईपीएल में अक्सर सभी ने बिश्नोई को गेंद से बल्लेबाजों को परेशान करते हुए देखा है. लेकिन मेवाड़ क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट में बिश्नोई ने गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से अपने तूफानी प्रदर्शन से अपना नाम रोशन किया है. उन्होंने जोधपुर स्पार्टन्स क्रिकेट एकेडमी बनाम पीआईएमएस के बीच खेले गए मैच में मैच जिताऊ पारी खेली.
महज 15 गेंदों में ठोके 74 रन
बिश्नोई ने जोधपुर स्पार्टन्स क्रिकेट अकादमी टीम के लिए खेलते हुए 93 रन बनाए. इस दौरान रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने 52 गेंदों का सामना किया. 7 छक्के और 8 चौके भी लगाए. यानी उन्होंने महज 15 गेंदों में बाउंड्री के जरिए 74 रन बना डाले. इस प्रदर्शन के बाद बिश्नोई कि टीम ने महज 14.4 ओवर में ही मैच जीत लिया. स्पिन गेंदबाज के ऐसे प्रदर्शन के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला. आपको बता दें कि आईपीएल से पहले बिश्नोई का यह प्रदर्शन एलएसजी के लिए बहुत अच्छी खबर है.
रवि बिश्नोई के प्रदर्शन पर रहेगी नजरें
गौरतलब है कि इस बार रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) के आईपीएल प्रदर्शन पर सभी की नजरे रहने वाली है. क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि वह जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं. आईपीएल में भी बिश्नोई बल्ले और गेंद से कमाल दिखाते हैं. तो पूरी संभावना है कि स्पिन गेंदबाज के तौर पर वह टीम इंडिया की पहली पसंद होंगे. ऐसे में देखने वाली बात तो यह होगी कि वो इंडियन प्रीमियर लीग 2024 क्या कुछ कमाल दिखा पाते हैं. आईपीएल 2024 में उनके एक्शन की बात करें तो वह 24 मार्च को क्रिकेट एक्शन में नजर आएंगे. बता दें कि एलएसजी का पहला मैच 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा.