Ravi Bishnoi: फरवरी 16 को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत का परचम लहरा दिया है। और इससे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा बहुत प्रसन्न हैं। भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के तीनों मैचों में जीत हासिल की है। इस सीरीज के पहले मैच में गेंदबाज Ravi Bishnoi ने अपना डेब्यू मैच खेल है। और उनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। Ravi Bishnoi ने कल हुए मैच में मन ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम कर लिया है। रवि की गेंदबाजी देख कर कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
Ravi Bishnoi ने की यह गलती
— jennifer (@jennife74834570) February 16, 2022
कल Ravi Bishnoi ने अपना टी20 फॉर्मेट का डेब्यू मैच खेला। हालांकि, युवा खिलाड़ी के पास अपने डेब्यू मैच के लिए शुरुआत अच्छी नहीं थी क्योंकि रवि बिश्नोई 7वें ओवर में एक गलती कर बैठे। दरअसल, 7वें ओवर की पहली गेंद पर पूरन ने सामने की तरफ बड़ा शॉट खेला।
बाउंड्री पर तैनात Ravi Bishnoi ने शानदार अंदाज में कैच तो पकड़ा लेकिन वह अपना पैर बाउंड्री से आगे नहीं रख पाए। उस समय पूरन 8 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। पूरन न सिर्फ बच गए बल्कि छह रन भी बन गए। चहल और कप्तान रोहित शर्मा दोनों ही इस युवा खिलाड़ी के प्रयासों से नाखुश नजर आए।
अपने कैच पर दी बिश्नोई ने प्रतिक्रिया
मैच के बाद पूरन के कैच को लेकर Ravi Bishnoi ने कहा
"मैंने सोचा था कि मेरे पीछे और जगह थी और इसलिए अतिरिक्त कदम पीछे गया। अब यह ठीक है (धड़कन को लेकर)। मैं थोड़ा नर्वस और उत्साहित था। मैं सिर्फ स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था और उन्हें जगह नहीं दे रहा था क्योंकि उनके पास बाउंड्री के पार गेंद को मारने की ताकत है। ओस है लेकिन यह एक अच्छा स्कोर है और गेंद शुरुआत में रुख रही थी लेकिन ओस के कारण अब अच्छी तरह से आएगी।"
"जब मुझे मेरी पहली टोपी के साथ प्रस्तुत किया गया था, तो मुझे वास्तव में अच्छा लगा। मुझे युजवेंद्र चहल से टोपी मिली, इसलिए यह अधिक विशेष था। मुझे मौका मिला इसलिए मैंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश की।योजना सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने की थी, योजना बल्लेबाजों को ज्यादा जगह देने की नहीं थी।"
रोहित की प्रतिक्रिया
रोहित भी बिश्नोई की तारीफ कर रहे थे।
"बिश्नोई एक बहुत ही प्रतिभाशाली व्यक्ति है, इसलिए हमने उसे सीधे टीम में शामिल किया। हम उसमें कुछ अलग देखते हैं। उसके पास बहुत सारी विविधताएं और कौशल हैं। वह किसी भी स्तर पर गेंदबाजी कर सकता है और इससे हमें बहुत कुछ मिलता है। अन्य गेंदबाजों को रोटेट करने का विकल्प। भारत के लिए अपने पहले मैच से बहुत खुश हूं और उसका भविष्य उज्जवल है और अब यह हमारे ऊपर है कि हम उसका उपयोग कैसे करते हैं।"