क्रिकेट खेलने के लिए गए थे पिता के खिलाफ, लगातार झेले रिजेक्शन, आखिरकार मिल गया टीम इंडिया में मौका

author-image
Rahil Sayed
New Update
IPL 2022 : पहले मैच में ये हो सकती है लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम की प्लेइंग-XI, मौजूद हैं कई मैच विनर खिलाड़ी

भारत के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को सेलेक्टर्स ने अगले महीने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली टी20 श्रृंखला में मौका दिया है. रवि ने पिछले 2 साल आईपीएल में लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते सबको काफी प्रभावित किया है. जिसकी वजह से उनको टीम इंडिया के लिए टी20 में खेलने का मौका दिया गया है. हालांकि इस युवा भारतीय खिलाड़ी ने ये मुकाम हासिल करने के लिए बहुत कुछ सहा है. बहुत मेहनत के बाद उनको टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला है. क्रिकेट के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई तक छोड़ दी थी, कई रिजेक्शन भी उनको झेलने पड़े लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.

Ravi Bishnoi गए थे अपने पिता के खिलाफ

ravi bishnoi

साल 2018 में युवा गेंदबाज़ रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को क्रिकेट के लिए अपने पिता के खिलाफ तक जाना पड़ा. रवि उस रोज़ राजस्थान रॉयल्स के लिए नेट्स में गेंदबाज़ी कर रहे थे बोर्ड एग्जाम सिर पर थे, ऐसे में पिता चाहते थे कि उनका बेटा घर जाकर पढ़े और अच्छे से एग्जाम दें. लेकिन रवि ने अपने पिता की बात नहीं मानी और वहीं रुकने का फैसला किया. जिसके बाद क्रिकेट की दुनिया में असल माइनों में रवि बिश्नोई की एंट्री हुई. हालांकि रवि बिश्नोई ने अभी तक अपने बोर्ड इग्जाम नहीं दिए हैं.

अंडर 19 विश्वकप खेलने से पहले रवि (Ravi Bishnoi) ने काफी रिजेक्शन फेस किए थे. आपको बता दें कि, सबसे पहले रवि अंडर 16 के ट्रायल्स के लिए गए थे जहां उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था. इतना ही नहीं बल्कि रवि को उसके बाद 2 बार अंडर 19 के लिए भी रिजेक्ट कर दिया गया था. लेकिन रवि के हौसले मज़बूत थे और उन्होंने कभी हार नहीं मानी-कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. राजस्थान रॉयल्स के लिए नेट्स में गेंदबाज़ी करते हुए रवि कोचिंग स्टाफ में शामिल दिशांत याग्निक को प्रभावित करने में सफल रहे.

अंडर 19 वर्ल्डकप ने बदला करियर का रुख

Ravi-Bishnoi

अंडर 19 वर्ल्डकप खेलना रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) के लिए एक लॉटरी लगने के सामान था. रवि बिश्नोई ने अंडर 19 विश्वकप में कमाल का प्रदर्शन किया. जिसके चलते वे सबकी नज़रों में आ गए. आपको बता दें कि रवि ने अंडर 19 वर्ल्डकप में कुल 17 विकेट चटकाई थीं और साथ ही न्यूज़ीलैंड और जापान के खिलाफ वो मैन ऑफ़ द मैच भी रहे थे. उनके इस लाजवाब प्रदर्शन ने सबको काफी प्रभावित किया.

जिसके चलते उनको वर्ल्डकप के बाद होने वाले आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने खरीद लिया. जहां से उन्होंने अपने करियर में एक और सफलता प्राप्त कर ली. आईपीएल में भी पिछले 2 सीज़न पंजाब के लिए रवि बिश्नोई ने अच्छी गेंदबाज़ी की जिसकी वजह से उनको भारतीय टीम की टी20 में मौका मिला. रवि आने वाले टाइम में भारतीय टीम के लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन सकते हैं. रवि को अभी टीम में आने के बाद अपने सीनियर खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखना है. बहरहाल, ये उम्मीद की जा रही है कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी20 सीरीज़ में रवि को प्लेइंग 11 में मौका दिया जाएगा.

ipl ravi bishnoi IND vs WI T20 series 2022