6,6 और OUT,,, पहले खाए 2 छक्के फिर अपने जाल में फंसाया, शिवम दुबे से बदला लेकर रवि बिश्नोई ने ऐसे मनाया जश्न

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Ravi Bishnoi ने शिवम दुबे से 3 गेंदों में लिया बदला, फिर शेर की तरह दहाड़कर मनाया जश्न

चैन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में सीएसके की टीम ने अद्भुद शुरूआत की। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और डिवोन कॉन्वे ने कमाल की पारी खेली। दोनों की शतकीय साझेदारी के बूते सीएसके ने एक चुनौतीपूर् लक्ष्य खड़ा किया। लेकिन, इस मैच का एक वीडियो वाययरल हो रहा है।

जिसमें स्पिनर गेदंबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) बायें हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज से 2 छक्के जड़ने के बाद शिवम दुबे से बदला लेते हुए नजर आ रहे है। वहीं उनका गुस्से वाला एक अजीबो गरीब रिएक्शन भी कैमरे में कैद हो गया है। जिसका अंदाजा आप खुद वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

Ravi Bishnoi ने दुबे से लिया बदला

Open photo

दरअसल, पारी का 14वां ओवर चल रहा था। इस ओवर से पहले शिवम दुबे बल्ले से गेंद को मारने में किछ दिक्कतो का सामना कर रहे थे। इसी बीच रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) का ओवर उनके लिए वरदान बन कर सामने आया। उन्होंने बिश्नोई के दूसरी गेंद पर 102 मीटर का लंबा छक्का जडा। इसके बाद उन्होंने ज्यादा इंतजार नहीं किया और तीसरी गेंद को भी हवा की सहर कराई और एक और लंबा छक्का मारा।

इसके बाद बिश्नोई तिलमिला गए। हालांकि चौथी गेंद को जैसा गही मारने की कोशिश करते है वैसे ही अपना विकेट गवा देते है। गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए सीधा मार्क वुड के हाथो में चले गई। इसके बाद बिश्नोई ने अपना एक अजीबो गरीब रिएक्शन दिया। वह उस विकेट से इतना ज्यादा खुश भी थे और विकेट मिलने के बाद गुस्से में भी नजर आए। जिसका अंदाजा आप खुद वायरल वीडियो से लगा सकते है।

https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1642915623582961664

Ravi Bishnoi ने की कमाल की गेंदबाजी

No description available.

इस मुकाबले में केएल राहुल ने बिश्नोई (Ravi Bishnoi) पर भरोसा जताते हुए पारी का दसवां ओवर थमाया। इस दौरान उन्होंने कप्तान को निराश नहीं किया और स्पेल की पहली ही गेंद पर ऋतुराज को कैच आउट करवाया। इसके बाद वह रूके नहीं और उन्होंने मोईन अली और फिर शिवम दुबे का विकेट चटका। बिश्नोई ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 7 की इकॉनोमी रेट से 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

ravi bishnoi Shivam Dube CSK vs LSG IPL 2023