Ravi Bishnoi: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल में संपन्न 5 टी 20 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 के बड़े अंतर से हराया था. भारत की इस जीत में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) का अहम योगदान रहा था. 23 साल के इस गेंदबाज ने 5 मैचों में 9 विकेट लेकर भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे. इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के दमपर बिश्नोई दुनिया के टी 20 के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं. इस खास उपलब्धि पर युवा गेंदबाज ने पहली बार बयान दिया है.
नंबर वन रैंकिग पर क्या बोले Ravi Bishnoi?
आईसीसी की टी 20 रैकिंग में नंबर वन गेंदबाज बनने के बाद रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने कहा है कि, 'यह आउट ऑफ द वर्ल्ड एहसास है, मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि नंबर-1 गेंदबाज बनूंगा. यहां पहुंचकर बहुत अच्छा लग रहा है. कोशिश करूंगा की इसे बरकरार रखूं और मौका मिलने पर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करूं और जीत दिलाऊं.' बीसीसीआई ने रवि बिश्नोई की प्रतिक्रिया वाली इस वीडियो को शेयर किया है.
How does it feel to become the ICC Men's No. 1️⃣ T20I Bowler 🤔
— BCCI (@BCCI) December 8, 2023
Hear what #TeamIndia leg-spinner Ravi Bishnoi said 👇#SAvIND pic.twitter.com/Szg1BYfFeD
कुलदीप और चहल के लिए बने मुश्किल
रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को जब भी टीम इंडिया में मौका मिला है उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने और प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के बाद ये गेंदबाज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के लिए खतरा बन गया है. माना जा रहा है कि टी 20 विश्व कप 2024 में रवि बिश्नोई को कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल पर तरजीह दी जा सकती है. यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उन्हें साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भी चुना गया है.
रवि बिश्नोई का करियर
राजस्थान से संबंध रखने वाले और गुजरात की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने घरेलू क्रिकेट और IPL में दमदार प्रदर्शन के बाद 2022 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था. अबतक 21 टी 20 मैचों में ये गेंदबाज 34 विकेट ले चुका है. वहीं एकमात्र वनडे में उनके नाम 1 विकेट है. लखनऊ की तरफ से IPL खेलने वाले इस गेंदबाज ने 52 मैचों में 53 विकेट हासिल किए हैं.
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के संन्यास के बाद चमकेगी इस खिलाड़ी की किस्मत, तीनों फॉर्मेट में बन जायेगा भारत का नंबर-1 ओपनर