भारत के लिए हीरो बनना इस खिलाड़ी को पड़ा भारी, BCCI ने किया सौतेला व्यवहार, तो अचानक छोड़ दिया टीम का साथ

Published - 29 Jun 2023, 11:42 AM

Ravi Bishnoi - Team India - Jay Shah

बीते 2 साल में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) की ओर से दर्जन भर खिलाड़ी डेब्यू कर चुके हैं। लेकिन उसमें से सिर्फ चुनिंदा ही अपना करियर संवारने में कामयाब हो पाए हैं। कुछ को बिना प्रदर्शन के टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है, तो वहीं कुछ को अच्छा प्रदर्शन होने के बावजूद कम अनुभव की आड़ में लेकर दिग्गज खिलाड़ियों के पीछे खड़ा कर दिया जाता है।

जिसके बाद उनकी टीम में जगह नहीं बन पाती है। कुछ ऐसा ही कांड भारत के स्पिन गेंदबाज के साथ हुआ, जिसने अहम मौके पर टीम इंडिया (Team India) की लाज बचाई लेकिन इसके बावजूद उन्हें दूध में से मक्खी की तरह टीम से बाहर कर दिया गया।

Team India के लिए बड़े मौके पर चमके

Indian Cricket Team
Indian Cricket Team

बात एशिया कप 2022 की है, जब स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने पाकिस्तान के खिलाफ बाबर आजम को आउट कर टीम इंडिया की मुकाबले में वापसी कराई। 182 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही पाक टीम के लिए चुनौती बड़ी होती जा रही थी। अंत में पारी संभली और पाकिस्तान जीत के करीब पहुंच गया। ऐसे में रवि बिश्नोई ने आक्रामक रुख अपना चुके आसिफ अली को लगभग आउट कर ही दिया था, लेकिन अर्शदीप सिंह के कैच छोड़ने के बाद बाजी उल्टी पड़ गई।

टीम इंडिया भले ही मैच हार गया, लेकिन भारत को रवि बिश्नोई के रूप में एक बड़ा मैच विनर मिल गया। इस मुकाबले में जहां सबकी कुटाई हुई वहां स्पिन गेंदबाज ने सिर्फ 26 रन देकर 1 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया। लेकिन क्या कोई सोच सकता था कि इसके बाद उन्हें टीम इंडिया (Team India) में खेलने का मौका ही नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें - BCCI का बड़ा कदम, अब विदेशी T20 लीग में खेल सकते हैं भारतीय खिलाड़ी! इस वजह से लिया गया फैसला

लगातार किया गया नजरअंदाज

एशिया कप 2022 के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली, जिसमें रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) का नाम गायब था। वहीं टी20 विश्वकप 2022 में भी इस खिलाड़ी को मुख्य 15 में जगह नहीं मिली। जबकि भारत के दिग्गज लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। आलम ये रहा कि पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़े स्टेज पर सबसे बड़ी विकेट लेने वाला खिलाड़ी फिर कभी टीम इंडिया की जर्सी में खेलता हुआ नजर नहीं आया।

रवि बिश्नोई ने बदली अपनी टीम

Ravi Bishnoi - Team India
Ravi Bishnoi - Team India

टीम इंडिया (Team India) में भले ही जगह नहीं मिली हो, लेकिन रवि बिश्नोई आईपीएल में धमाल मचाते हुए नजर आते हैं। इस साल में भी वे केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाइनट्स के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए और प्लेऑफ़ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

आईपीएल के 16वें सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 16 विकेट चटकाए थे, वहीं हाल ही में उन्होंने अपनी घरेलू टीम राजस्थान को छोड़कर गुजरात का रुख कर लिया है। इसके पीछे की वजह टीम में उनके साथ हुए सौतेला व्यवहार बताया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रवि बिश्नोई ने भारत के लिए 10 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 16 विकेट अपने नाम किए हैं।

यह भी पढ़ें - विराट कोहली का जिगरी दोस्त होने की सजा भुगत रहा है ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा किसी कीमत नहीं दे रहे मौका, 32 की उम्र में करियर बर्बाद

Tagged:

team india jay shah ravi bishnoi