T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में जुटी हुई है. वनडे वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद टीम इंडिया का पूरा फोकस अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 टूर्नामेंट पर है. 2024 में होने वाला यह विश्व कप जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा. इस विश्व कप के लिए भारतीय टीम के चयनकर्ता टी20 फॉर्मेट में कई युवा खिलाड़ियों को ट्रायल दे रहे हैं. इन ट्रायल के बीच एक खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में अपना दावा मजबूत कर लिया है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.
T20 World Cup 2024 के लिए इस खिलाड़ी का दावा मजबूत
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024 )के लिए जिस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में अपनी दावेदारी मजबूत किया है वह कोई और नहीं बल्कि रवि बिश्नोई हैं. आपको बता दें कि बिश्नोई ने हाल ही में आईसीसी द्वारा जारी ताजा टी20 रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद इस युवा गेंदबाज को आईसीसी रैंकिंग में फायदा हुआ है. टीम इंडिया के युवा लेग स्पिन गेंदबाज ने अफगानिस्तान के राशिद खान को रिप्लेस कर यह मुकाम हासिल किया है.
रवि बिश्नोई ने मजबूत किया अपना दावा
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते रवि बिश्नोई 664 रेटिंग प्वाइंट के साथ पांचवें स्थान पर थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ उनका प्रदर्शन शानदार रहा. 5 मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने 9 विकेट लिए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में आया, जहां उन्होंने 32 रन देकर 3 विकेट लिए. इससे उन्हें 34 अंकों की बढ़त मिली. बिश्नोई के अब 699 रेटिंग प्वाइंट हैं जो राशिद खान से 7 प्वाइंट ज्यादा हैं. इसके चलते उन्होंने पहला स्थान हासिल किया है. इस प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि 23 साल के लेग स्पिन गेंदबाज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024 )के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह मजबूत कर ली है.
रवि बिश्नोई का करियर
इन सभी उपलब्धियों के बाद यह कहा जा सकता है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024 )में रवि बिश्नोई भारतीय चयनकर्ताओं की पहली पसंद होंगे . अगर उनके करियर की बात करें तो 23 साल के इस खिलाड़ी को भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला है. पहली बार फरवरी 2022 में। उसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने ब्लू टीम के लिए अब तक 22 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसमें एक वनडे और 21 टी20 मैच शामिल हैं. बिश्नोई के नाम वनडे में एक विकेट और टी20 फॉर्मेट में 17.38 की औसत से 34 विकेट हैं. टी20 फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 16 रन देकर चार विकेट है.
ये भी पढ़ें : “बेईमानी हुई है..” हार्दिक पांड्या के MI में शामिल होने के बाद गुजरात टाइटंस का बड़ा आरोप, बयान देकर मचाई सनसनी