Kuldeep Yadav: टीम इंडिया के बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव काफी अच्छी फॉर्म में हैं. हाल ही में समाप्त हुए विश्व कप में उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. इससे पहले उन्होंने एशिया कप 2023 में भी ऐसा ही प्रदर्शन किया था. दोनों टूर्नामेंट में कुलदीप की परफॉर्मेंस बेजोड़ रही थी. लेकिन बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में चयन के तौर पर नहीं देखा जा रहा है. इसकी वजह अजीत अगरकर का चहेता खिलाड़ी बताया जा रहा है, जो उनके लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है. आखिर कौन है ये खिलाड़ी आइए जानते हैं.
Kuldeep Yadav के करियर पर इस खिलाड़ी की वजह से गिर सकती है गाज
मालूम हो कि अगले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है. इस टूर्नामेंट को लेकर भारतीय टीम की काफी चर्चा हो रही है. इस चर्चा के बीच रवि बिश्नोई ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में अपना दावा मजबूत कर लिया है. आपको बता दें कि ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बिश्नोई का हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 5 मैचों में 9 विकेट लिए थे.
इस शानदार प्रदर्शन के बाद इस युवा गेंदबाज को आईसीसी रैंकिंग में फायदा हुआ है. आईसीसी की ओर से जारी ताजा टी20 रैंकिंग में पहला स्थान पाने में नाकामयाब रहे. इसके बाद एक तरह से टी20 वर्ल्ड कप टीम में उनकी जगह पक्की हो गई है. हालांकि, अगर उनकी जगह पक्की हो जाती है तो यह तय है कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav )की टीम इंडिया से छुट्टी हो जाएगी.
बल्लेबाजों के लिए बिश्नोई को खेलना आसान नहीं
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और रवि बिश्नोई दोनों को मौका मिला है. इस टी20 सीरीज में कुलदीप को शानदार प्रदर्शन करना होगा, नहीं तो चयनकर्ता बिश्नोई को आजमाने से पीछे नहीं हटेंगे. इसकी वजह बिश्नोई का आक्रामक प्रदर्शन है.
पहले मैच में चार ओवर में 54 रन देने के बाद बिश्नोई ने बाकी मैचों में शानदार गेंदबाजी की. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने स्वीकार किया कि बल्लेबाजों के अनुकूल पिचों पर भी बिश्नोई को खेलना आसान नहीं था. इन सब बातों के बाद यह कहा जा सकता है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रवि बिश्नोई भारतीय चयनकर्ताओं की पहली पसंद होंगे.
ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों के इस साल के आंकड़े
गौरतलब है कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इस साल सात टी20 मैचों में 8 विकेट लिए हैं, जबकि बिश्नोई ने इस साल 11 मैचों में 18 विकेट लिए हैं. उनके आंकड़े बताते हैं कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले विराट का विजय हजारे में गरजा बल्ला, शतक पर शतक जड़कर खींचा सभी का ध्यान