राशिद-शाहीन-रऊफ सबको पछाड़ कर 23 साल के भारतीय गेंदबाज़ ने रचा इतिहास, ICC रैंकिंग में हासिल किया नम्बर-1 का ताज

author-image
Pankaj Kumar
New Update
राशिद-शाहीन-रऊफ सबको पछाड़ कर 23 साल के भारतीय गेंदबाज़ ने रचा इतिहास, ICC रैंकिंग में हासिल किया नम्बर-1 का ताज

ICC T20 Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में टेस्ट, वनडे और टी 20 में नंबर वन स्थान पर काबिज है. खिलाड़ियों की सूची में भारतीय क्रिकेट स्टार्स का दबदबा है. शुभमन गिल जहां वनडे के टॉप बल्लेबाज हैं तो सूर्यकुमार यादव टी 20 के नंबर वन बल्लेबाज हैं. अब आईसीसी की टी 20 (ICC T20 Ranking) की नंबर वन गेंदबाजी रैंकिंग भी भारत के कब्जे में आ गई है. इस पर एक युवा गेंदबाज ने कब्जा जमाया है.

ICC T20 Ranking: नंबर वन बना ये गेंदबाज

Ravi Bishnoi Ravi Bishnoi

आईसीसी द्वारा हाल में जारी की गई टी 20 (ICC T20 Ranking) की गेंदबाजों की रैंकिंग में टीम इंडिया के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) नंबर वन स्थान पर पहुँच गए हैं. बिश्नोई ने राशिद खान, वानिंदु हसरंगा और आदिल रशीद जैसे दिग्गज गेंदबाजों को पछाड़ते हुए नंबर वन गेंदबाज का ताज हासिल किया है. रवि बिश्नोई के 699 रेटिंग है जबकि दूसरे स्थान पर काबिज राशिद खान के 672 रेटिंग है.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रहे प्लेयर ऑफ द मैच

Ravi Bishnoi Ravi Bishnoi

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाजों पर तरजीह देते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में मौका दिया गया था. बिश्नोई ने बीसीसीआई की उम्मीदों पर पूरी तरह खड़े उतरे और 5 मैचों में बेहतर इकोनॉमी के साथ 9 विकेट झटकते हुए न सिर्फ भारत की 4-1 से खिताबी जीत में भूमिका निभाई बल्कि प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के इस प्रदर्शन के दम पर ही उन्होंने आईसीसी की टी 20 रैेंकिंग (ICC T20 Ranking) में पहला स्थान हासिल किया है.

अंतराष्ट्रीय करियर

Ravi Bishnoi Ravi Bishnoi

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) बेहद कम समय में आईसीसी की टी 20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में नंबर वन  स्थान पर पहुँच गए हैं. राजस्थान के इस 23 वर्षीय युवा गेंदबाज ने 16 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टी 20 करियर और अंतराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था. वे अबतक 21 टी 20 मैचों में 34 विकेट ले चुके हैं. एकमात्र वनडे में उनके नाम 1 विकेट दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- ICC Rankings में हुआ बड़ा उलटफेर, ऋतुराज ने सूर्या को दिया बड़ा झटका तो शुभमन गिल से कुछ ही कदम दूर है रोहित-विराट

ये भी पढ़ें- ‘लंगूर के मुंह में अंगूर…’, स्पोर्ट्स बिजनेस लीडर बने जय शाह, तो फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक

ravi bishnoi ICC T20 Ranking